/sootr/media/media_files/2025/08/31/rss-chief-mohan-bhagwat-bilaspur-visit-said-we-are-all-only-public-servants-2025-08-31-16-08-45.jpg)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत बिलासपुर पहुंचे। वे लोकहितकारी स्व. काशीनाथ स्मारिका विमोचन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश ही सर्वोपरि है और हम सभी केवल एक साधारण कार्यकर्ता हैं। संघ के विभाग संघचालक रहे स्व. काशीनाथ गोरे का जीवन गवाही देता है कि अनुशासन और सेवा भाव से समाज और संगठन दोनों को नई दिशा दी जा सकती है।
समाज में अपनत्व को जगाने का कार्य स्वयंसेवक करता है - भागवत
सिम्स आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि बिलासपुर जब भी आया काशीनाथजी की उपस्थिति अवश्य रहती थी। उनसे एक बार यदि कोई मिल लेता था तो उनके साथ एक आत्मीयता बन जाती है। अच्छा काम करने में यश की भी अपेक्षा उन्हें नहीं थी। सभी बाधाओं व चुनौती में संघ को स्वयंसेवक ने बढ़ाया, संघ को अर्थात राष्ट्र व समाज को बढ़ाया।
समाज में अपनत्व को जगाने का कार्य स्वयंसेवक करता है। प्रेम देकर शुद्ध सात्विक कार्य स्वयंसेवक विकसित करता है। अच्छे स्वयंसेवक के बारे में यही कहा जाता है कि वह अनुशासित, कर्मठ है। समाज में हो या घर में, वह बिना मांगे सबकी सहायता करता है। बता दें कि काशीनाथ गोरे का जन्म 27 जुलाई 1951 को बिलासपुर में हुआ था।
cg news latest today | CG News | cg news update | cg news today
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧