RSS प्रमुख मोहन भागवत बिलासपुर प्रवास पर, बोले-हम सभी केवल जनसेवक

RSS chief Mohan Bhagwat visit Bilaspur : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत बिलासपुर पहुंचे। वे लोकहितकारी स्व. काशीनाथ स्मारिका विमोचन समारोह में शामिल हुए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
RSS chief Mohan Bhagwat Bilaspur visit said  we are all only public servants
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत बिलासपुर पहुंचे। वे लोकहितकारी स्व. काशीनाथ स्मारिका विमोचन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश ही सर्वोपरि है और हम सभी केवल एक साधारण कार्यकर्ता हैं। संघ के विभाग संघचालक रहे स्व. काशीनाथ गोरे का जीवन गवाही देता है कि अनुशासन और सेवा भाव से समाज और संगठन दोनों को नई दिशा दी जा सकती है।

समाज में अपनत्व को जगाने का कार्य स्वयंसेवक करता है - भागवत

सिम्स आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि बिलासपुर जब भी आया काशीनाथजी की उपस्थिति अवश्य रहती थी। उनसे एक बार यदि कोई मिल लेता था तो उनके साथ एक आत्मीयता बन जाती है। अच्छा काम करने में यश की भी अपेक्षा उन्हें नहीं थी। सभी बाधाओं व चुनौती में संघ को स्वयंसेवक ने बढ़ाया, संघ को अर्थात राष्ट्र व समाज को बढ़ाया। 

समाज में अपनत्व को जगाने का कार्य स्वयंसेवक करता है। प्रेम देकर शुद्ध सात्विक कार्य स्वयंसेवक विकसित करता है। अच्छे स्वयंसेवक के बारे में यही कहा जाता है कि वह अनुशासित, कर्मठ है। समाज में हो या घर में, वह बिना मांगे सबकी सहायता करता है।  बता दें कि काशीनाथ गोरे का जन्म 27 जुलाई 1951 को बिलासपुर में हुआ था।

cg news latest today | CG News | cg news update | cg news today

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧 

cg news latest today cg news today cg news update CG News