/sootr/media/media_files/2025/08/11/ruckus-religious-conversion-congress-mla-said-freedom-go-temple-mosque-2025-08-11-11-15-49.jpg)
छत्तीसगढ़ में रविवार को रायपुर और बिलासपुर में धर्मांतरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया। बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में प्रार्थना सभा के बहाने धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और संबंधित मकान को सील कर दिया।
रायपुर के सरस्वती नगर क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना सामने आई, जहां हिंदू संगठनों ने मसीही समाज के एक घर का घेराव कर आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। यहां भी विवाद के दौरान एक युवक को पकड़कर पीटने की घटना हुई।
ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने का आरोप
प्रगति नगर, गली नंबर-2 स्थित प्रतिमा अल्फ्रेड के मकान में रविवार को किराएदार सरस्वती कुर्रे की बेटी संगीता श्रीवास, दामाद पवन श्रीवास और अन्य सहयोगियों के साथ प्रार्थना सभा हो रही थी। आरोप है कि यहां आर्थिक रूप से कमजोर हिंदू युवतियों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। खबर मिलते ही हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे, जिसके बाद मकान का गेट अंदर से कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया।
महिलाओं ने कहा मर्जी से प्रार्थना में शामिल हुई हैं
गेट खुलने के बाद वहां मौजूद महिलाएं और युवतियां बोलीं कि वे अपनी मर्जी से प्रार्थना में शामिल हुई हैं। उनका कहना था कि उन्होंने जीवन में बदलाव महसूस करने के बाद स्वयं धर्म परिवर्तन किया और यह किसी दबाव का परिणाम नहीं है।
धर्मांतरण पर मचा बवालबिलासपुर और रायपुर में धर्मांतरण विवाद पर हंगामा प्रार्थना सभाओं पर ईसाई धर्म प्रचार के आरोप पुलिस ने बिलासपुर में मकान सील किया रायपुर में युवक के साथ मारपीट की घटना कांग्रेस विधायक ने आरोपों को नकारा |
कांग्रेस विधायक ने धर्मांतरण का मामला मानने से किया इंकार
कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने इसको धर्मांतरण का मामला मानने से इंकार किया और आरोप लगाया कि बजरंग दल और संबंधित संगठन माहौल बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार सभी को है, लेकिन पुलिस अल्पसंख्यकों पर दबाव में कार्रवाई कर रही है।
FAQ
छत्तीसगढ़ धर्मांतरण | छत्तीसगढ़ धर्मांतरण तनाव | छत्तीसगढ़ धर्मांतरण मामले | छत्तीसगढ़ धर्मांतरण हिंसा | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का विवाद | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का विरोध | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण की साजिश
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧