/sootr/media/media_files/2025/07/27/ruckus-vyapam-exam-kalava-cut-candidates-hands-hindu-organizations-raised-slogans-2025-07-27-16-20-04.jpg)
आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के हाथ से कलावा काटने को लेकर बवाल मच गया। जिसके बाद हिन्दू संगठन के लोगों ने जमकर नारेबाजी की है।
परीक्षार्थियों को गेट के बाहर रोका
वहीं बिलासपुर में अभ्यर्थियों ने परीक्षा से पहले ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद करने का आरोप लगाया है। जिसके चलते 10 से 12 परीक्षार्थियों को गेट के बाहर ही रोक दिया गया। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं।
बलौदा बाजार जिले में कड़ी सुरक्षा
वहीं बलौदा बाजार जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर कुल 6370 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं।
महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए विशेष रूप से महिला सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की गई है। हर केंद्र पर फ्रिस्किंग की अनिवार्य प्रक्रिया अपनाई जा रही है। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस आदि को परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं है।
ओरिजिनल आधार कार्ड और ड्रेस कोर्ड बना परेशानी
परीक्षा में ओरिजिनल आधार कार्ड की अनिवार्यता के चलते कई परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेषकर महिला अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड और ज़ेवरात को लेकर दिक्कतें झेलनी पड़ीं। सलवार-कुर्ती पहनकर आईं महिलाओं को हाफ बाँह की कुर्ती पहनने के लिए कहा गया, वहीं कंगन, पायल, बिछिया और अन्य ज़ेवर पहनकर आने वाली महिलाओं को परीक्षा कक्ष में प्रवेश से रोक दिया गया, जिससे केंद्रों पर असमंजस की स्थिति देखी गई।
कलावा काटने को लेकर विवाद- सूरजपुर के परीक्षा केंद्र में केंद्राध्यक्ष पर हिन्दू छात्रों के कलावे काटने का आरोप। समय से पहले गेट बंद, छात्र परेशान- बिलासपुर में 10:30 से पहले ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद करने का आरोप। बलौदा बाजार में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद- जिले के 21 केंद्रों पर 6370 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा। ड्रेस कोड और ज़ेवरात बने बाधा- आधी बांह की कुर्ती की अनिवार्यता से महिलाएं असमंजस में रहीं। प्रशासन की सख्त निगरानी- कलेक्टर के निर्देश पर सभी कक्षों में घड़ी, रोशनी, पेयजल की व्यवस्था। |
परीक्षा संचालन को लेकर कलेक्टर के निर्देश
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि, परीक्षा कक्षों की दीवारों पर किसी प्रकार की शैक्षणिक सामग्री न चिपकी हो। सभी कक्षों में दीवार घड़ी, पर्याप्त प्रकाश, बिजली, पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रकाश और छत की लीकेज आदि की जांच भी की गई है।
व्यापम | CG व्यापम भर्ती परीक्षा | छत्तीसगढ़ व्यापमं | छत्तीसगढ़ व्यापमं के नियम सख्त | आबकारी आरक्षक भर्ती में बवाल
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧