/sootr/media/media_files/PZ0Y7BHdrILkNAvZ8D2j.jpg)
Sachin Tendulkar Playing Cricket Raipur IML T 20 : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के मैदान में वापसी करने जा रहे हैं। वह IML यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया के लिए कप्तानी करेंगे। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही इस लीग के मैच लखनऊ और मुंबई में भी होंगे।
गावस्कर बने लीग के कमिश्नर
ज्ञात हो कि सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की पहल पर IML यानी आईएमएल शुरू हो रही है। लीग का कमिश्नर गावस्कर को बनाया गया है। इसमें 6 देशों की टीम हर साल शामिल होंगी। इस लीग के मैच पीएमजी स्पोर्ट्स की ओर से मैनेज किए जाएंगे। भारत के अलावा इस लीग में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका,वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका शामिल है।
सचिन की कप्तानी में दो बार जीती ट्रॉफी
रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दो सीजन आयोजित हो चुके हैं। साल 2021 और 2022 में तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स ने दोनों ही बार ट्रॉफी को अपने नाम किया। IML को लेकर तेंदुलकर का कहना है कि क्रिकेट भारत ही नहीं दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। नए फैन्स क्रिकेट से जुड़ रहे हैं।
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी भरपूर तैयारी करेंगे और दर्शकों को मनोरंजन का नया जरिया दिखाएंगे।