सजंय दत्त का जबरा फैन... बीच सड़क पर किया बर्थडे सेलिब्रेट, गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां संजय दत्त के एक कट्टर फैन चित्तू अवस्थी को उनके बर्थडे पर सार्वजनिक रूप से उत्सव मनाना भारी पड़ गया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Sanjay Dutts fan celebrated his birthday on road arrested bilaspur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त के एक जब्र फैन को उनका जन्मदिन मानना भारी पड़ गया। संजय दत्त के कट्टर फैन चित्तू अवस्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, मामला उस समय वक्त सामने आया जब चित्तू अवस्थी ने मध्य नगरी चौक जैसे व्यस्त इलाके में धूमधाम से सुपरस्टार का बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिससे यातायात बाधित हो गया।

चित्तू अवस्थी पुलिस हिरासत में

सार्वजनिक स्थल पर बिना अनुमति के जश्न मनाने के कारण आवागमन में दिक्कतें आ गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और चित्तू अवस्थी को हिरासत में ले लिया। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना पुलिस का है।  बता दें कि 29 जुलाई को भारतीय अभिनेता संजय दत्त का 66वां जन्मदिन था। 

33 सालों से करता आ रहा संजय दत्त का बर्थडे सेलिब्रेट

चुट्टू संजय दत्त का इतना बड़ा फैन है कि पिछले 33 सालों से संजय दत्त का बर्थडे सेलिब्रेट करता आ रहा है। वह सेलिब्रेशन के लिए हर साल अपनी साल भर की कमाई का 25% राशि खर्च कर देता है। संजय दत्त के लिए उसकी दीवानगी ऐसी है कि जब उन्हें जेल हुआ, तब रिहाई के मिन्नतें मांगी और पूजा कराया था।

🔸 बिना अनुमति उत्सव: संजय दत्त का बर्थडे मनाने की वजह से ट्रैफिक बाधित हुआ।
🔸 पुलिस की कार्रवाई: सिविल लाइन थाना पुलिस ने चित्तू अवस्थी को हिरासत में लिया।
🔸 33 सालों से फैन: चित्तू पिछले 33 वर्षों से हर साल संजय दत्त का जन्मदिन मना रहा है।
🔸 कमाई का 25% खर्च: हर साल सेलिब्रेशन पर अपनी सालाना कमाई का 25% खर्च करता है।
🔸 श्रद्धा के प्रतीक कार्य: जेल में लड्डू बांटना, मंदिर में जप कराना, रिहाई की दुआ करना।

 

फिर जेल से बाहर आए तो बिलासपुर के सेंट्रल जेल में कैदियों को एक क्विंटल लड्‌डू बांटकर खुशियां मनाई थी। जब संजू बाबा को कैंसर हुआ था, तब उसने मंदिर में 16 हजार जप भी कराया था।

 

FAQ

चित्तू अवस्थी को पुलिस ने क्यों गिरफ्तार किया?
बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थल पर संजय दत्त का जन्मदिन मनाने और ट्रैफिक बाधित करने के कारण।
किस थाने की पुलिस ने कार्रवाई की?
सिविल लाइन थाना, बिलासपुर की पुलिस ने।
चित्तू कितने वर्षों से संजय दत्त का बर्थडे मना रहा है?
वह पिछले 33 सालों से लगातार संजय दत्त का जन्मदिन मना रहा है।
सेलिब्रेशन में चित्तू कितना खर्च करता है?
वह अपनी साल भर की कमाई का लगभग 25% सेलिब्रेशन में खर्च करता है।
चित्तू ने संजय दत्त की बीमारी और जेल के समय क्या किया था?
जेल के समय रिहाई की पूजा कराई, जेल से बाहर आने पर लड्डू बांटे और कैंसर के समय मंदिर में 16 हजार जप कराए।

सड़क पर मनाया सजंय दत्त का जन्मदिन | सजंय दत्त का फैन गिरफ्तार | सजंय दत्त का जन्मदिन मनाने पर गिरफ्तार | सजंय दत्त का जन्मदिन | sanjay dutt | Sanjay Dutt Birthday | CG News | cg news update | cg news today | cg news in hindi | cg news latest today

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News sanjay dutt cg news in hindi Sanjay Dutt Birthday cg news update cg news today cg news latest today सजंय दत्त का जन्मदिन सजंय दत्त का जन्मदिन मनाने पर गिरफ्तार सजंय दत्त का फैन गिरफ्तार सड़क पर मनाया सजंय दत्त का जन्मदिन