/sootr/media/media_files/y1nIRkdfUrUymJlsSEKa.jpg)
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के एक ही घर में परिवार के 5 लोगों की खून से सनी लाश मिली है। वहीं एक लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। घर के अलग- अलग कमरों में एक मासूम बच्चा, 3 महिला और एक पुरुष की खून से लथपथ लाश मिली। जानकारी के मुताबिक, वारदात को देर रात अंजाम दिया गया। मौके पर हथौड़ा और कुल्हाड़ी भी मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि, पड़ोसी युवक ने प्रेम- प्रसंग के चलते वारदात को अंजाम दिया। उसने मासूम समेत 5 लोगों को मारने के बाद वहीं फांसी लगाकर खुदकुशी की है।
मृतकों के नाम इस प्रकार हैं
- 56 साल का हेमलाल
- 50 साल की पत्नी जगमती
- 27 साल की बेटी ममता
- 25 साल की गर्भवती बेटी मीरा
- मीरा का 3 साल का बेटा
- 27 साल का मनोज साहू उर्फ पप्पू टेलर (यह पड़ोसी है, आशंका है पांचों की हत्या के बाद इसने खुदकुशी की)
पप्पू टेलर का मीरा से था अफेयर
जानकारी के मुताबिक पप्पू टेलर पड़ोसी था। उसका मृतक परिवार की मीरा के साथ अफेयर चल रहा था। पहले भी अफेयर को लेकर विवाद हुआ था और पप्पू टेलर को जेल भेजा गया था। आशंका जताई जा रही है कि जेल से छूटने के बाद विवाद और बढ़ा तो उसने गुस्से में आकर सभी की हत्या कर दी। मीरा की शादी हो चुकी है और वह भाई की शादी के लिए अपने मायके आई हुई थी। शादी की तैयारी को लेकर भाई बाजार गया हुआ था। इसी दौरान यह वारदात हुई। करीब 6 साल पहले भी युवक ने एकतरफा प्यार के चलते लड़की पर कैंची से हमला किया था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
इकतरफा इश्क | सारंगगढ़ में सामूहिक हत्या | पांच लोगों की हत्या | Sarangarh mass murder case | पागल पड़ोसी ने पांच लोगों को काट डाला