SBI fake branch : एसबीआई की फर्जी ब्रांच मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस केस के मास्टरमांइड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के छपोरा गांव में 27 सितंबर को एसबीआई की फर्जी ब्रांच खोले जाने का मामला सामने आया था। पुलिस को जांच में पता चला था कि इस ब्रांच में लेन-देन नहीं होता है, बल्कि यहां नौकरी के नाम पर ठगी का खेल चलता है।
पहले से कर रहा है ठगी
एसबीआई की फर्जी ब्रांच के मामले में पुलिस ने मास्टरमांइड अनिल भास्कर (40) को गिरफ्तार किया है। उसे बिलाईगढ़ से पकड़ा गया है।
भास्कर ने अपने 8 साथियों के साथ इस काम को अंजाम दिया है। मालखरौदा थाना पुलिस इनकी तलाश कर रही है। भास्कर ने बताया कि ठगी से 6 लाख 60 हजार रुपए उसने कमाए हैं। इससे उसने सेकंड हैंड कार और फोन खरीदा।
पुलिस ने आरोपी से एक कार, तीन फोन और बैंक खाते से 83 हजार रुपए बरामद किए हैं। सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर का कहना है कि आरोपी भास्कर ने इससे पहले रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख 50 हजार रुपए की ठगी बिलासपुर में की थी।
फर्जी ब्रांच 18 सितंबर को खुली थी
ज्ञात हो कि SBI के कोरबा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक ने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया था कि छपोरा गांव में 18 सितंबर से भारतीय स्टेट बैंक की फर्जी ब्रांच खुली है। वहां 6 कर्मचारी काम करते हैं। इन्हें अनिल भास्कर ने फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर देकर भर्ती किया था।