/sootr/media/media_files/2025/07/23/sbi-office-manager-turned-into-bar-celebrated-transfer-served-alcohol-2025-07-23-15-48-40.jpg)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ऑफिस में रविवार रात को शराब पार्टी की गई। SBI के सर्विस मैनेजर आशीष वॉलकर अपने दोस्तों के साथ जाम छलकाते नजर आए। इस दौरान एक स्थानीय युवक ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो भारतीय स्टेट बैंक मार्गदर्शी बैंक कार्यालय बीजापुर का है। वीडियो में दिख रहा है कि SBI सर्विस मैनेजर हाथ में शराब लिए हैं। उनके साथी भी शराब पी रहे हैं। इस दौरान 10-12 लोग कार्यालय में मौजूद थे, जो सभी बाहरी थे।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीजापुर कार्यालय में पदस्थ सर्विस मैनेजर आशीष वॉलकर का ट्रांसफर रायपुर हो गया है, उनकी जगह कोई और आ गया है। ऐसे में रविवार को सर्विस मैनेजर ने अलग-अलग जगहों से अपने दोस्तों को बीजापुर बुलाया।
इस दौरान 10-12 दोस्त बीजापुर ओल्ड बस स्टैंड के पास SBI के नए ऑफिस पहुंचे। SBI को ये कार्यालय हाल ही में अलॉट हुआ है। हालांकि यहां शिफ्टिंग नहीं हुई है। जल्द शिफ्ट करने की तैयारी है, लेकिन उससे पहले सर्विस मैनेजर आशीष वॉलकर ने अपने दोस्तों के साथ जमकर शराब पार्टी की।
शराब पार्टी के बारे में लोगों को कैसे पता चला ?
स्थानीय लोगों के मुताबिक नए SBI कार्यालय में लोगों की लगातार आवाजाही थी। साथ ही शोर शराबा हो रहा था। पार्टी में इतना शोर था कि मुख्य सड़क तक आवाजें सुनाई दे रही थीं। इससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही थी।
इसके बाद 2-3 स्थानीय लोग मोबाइल रिकॉर्डिंग चालू करके SBI कार्यालय में घुसे। इस दौरान लोग शराब पी रहे थे और नाच रहे थे। कार्यालय के अंदर शराब की कई बोतलें पड़ी थीं। चखना और गिलास समेत कई सामान बिखरा पड़ा था, जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
SBI दफ्तर में शराब पार्टी- बीजापुर के नए SBI कार्यालय में रविवार को सर्विस मैनेजर ने ट्रांसफर पार्टी में शराब परोसी। वायरल हुआ वीडियो- स्थानीय युवक ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 10-12 बाहरी लोग मौजूद- पार्टी में बैंक के बाहर के 10-12 लोग शामिल थे, जो जमकर नाच-गाना कर रहे थे। शोरगुल से परेशान हुए लोग- ऑफिस से आने वाली आवाजें मुख्य सड़क तक सुनाई दीं, जिससे लोगों को परेशानी हुई। मैनेजर और अधिकारियों ने दी सफाई- बैंक मैनेजर ने इसे विदाई पार्टी बताया, आबकारी विभाग ने कार्रवाई से खुद को अलग बताया। |
मैनेजर बोले- किसी को दिक्कत हुई तो हमें खेद है
वहीं इस पर बीजापुर SBI शाखा के मैनेजर अभय प्रताप सिंह ने बताया यह सिर्फ एक विदाई पार्टी थी, किसी को परेशान करना उद्देश्य नहीं था। अगर किसी को दिक्कत हुई हो तो हमें खेद है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि शराब पार्टी के लिए कोई अनुमति ली गई थी या नहीं।
आबकारी अधिकारी बोले- यह हमारे दायरे से बाहर
आबकारी उप निरीक्षक वतन चौधरी ने बताया कि, ऐसी कोई जानकारी उन्हें घटना के दिन तक नहीं मिली थी। अगर सार्वजनिक स्थल पर शराबखोरी का मामला होता तो आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती थी। स्टेट बैंक के परिसर में पार्टी की सूचना है।
उन्होंने कहा कि, स्टेट बैंक भवन बैंक प्रबंधन के तहत आता है। इस वजह से यह आबकारी विभाग के दायरे से बाहर है। रही बात शोरगुल और हुल्लड़ की तो मामला लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ा है, जो पुलिस विभाग के अधीन आएगा। CG News | cg news update | cg news today
Chhattisgarh SBI Bank | sbi Bank | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में शराब पार्टी
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧