/sootr/media/media_files/Ib9DX7WX2eg0eFvIJEOB.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजधानी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां जेल से इलाज का बहाना बनाकर घोटाले का एक आरोपी होटल में ऐश मौज कर रहा था। आरोपी के परिवार होटल में उससे मिलने आए हुए थे। घरवालों से मुलाकात करने के बाद आरोपी ने अपने बच्चों को जेल प्रहरी के साथ घूमने भेज दिया। इसके बाद आरोपी घंटों देर तक अपनी पत्नी के साथ होटल में ही था।
होटल में ऐश कर रहा कस्टम मिलिंग घोटाले का आरोपी
कस्टम मिलिंग घोटाले का आरोपी रोशन चंद्राकर इन दिनों जेल में है। राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को ईडी ने कस्टम मिलिंग घोटाले मामले में गिरफ्तार किया था। जेल में इलाज का बहाना बनाकर आरोपी होटल चला गया। इस दौरान रोशन चंद्राकर करीब 12 बजे दोपहर से शाम 5 बजे तक होटल में ही था। इधर उसके बाचों को जेल प्रहरी सिटी सेंटर मॉल में घुमा रहा था।
सस्पेंड हुआ जेल प्रहरी
मिली जानकारी के मुताबिक जेल प्रहरी वर्दी के ऊपर से टी-शर्ट पहनकर बच्चों के साथ मॉल में घुम रहा था। वहीं आरोपी रोशन चंद्राकर अपनी पत्नी के साथ होटल वेनिंगटन में घंटों तक रुका हुआ था। जब मामले की जानकारी विभाग को हुई तो जेल प्रहारी हु तत्काल निलंबित किया गया।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें