न्यायधानी से गायब हुईं स्कूली छात्राएं... मचा हड़कंप
School girls missing from bilaspur : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र में दो मासूम बालिकाओं के अचानक लापता हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
बिलासपुर जिले के बिल्हा के वार्ड नंबर नौ में रहने वाली दो बालिकाएं गायब हो गई हैं। उनकी उम्र नौ साल और 11 साल है। दोनों अपने भाई को स्कूल छोड़ने के लिए गई थीं। इसके बाद से उनका पता नहीं चल पा रहा है। स्वजन ने इसकी शिकायत बिल्हा थाने में की है। इस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
चौथी कक्षा के बाद बच्ची ने छोड़ा स्कूल
बिल्हा में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी नौ साल की बेटी चौथी कक्षा में पढ़ने के बाद स्कूल छोड़ दी है। गुरुवार को बालिका अपने रिश्ते के भाई के छह साल के बेटे को छोड़ने के लिए स्कूल गई थी। इस दौरान बालक की 11 साल की बड़ी बहन भी उनके साथ ही थी। दोनों बालिकाओं ने उसे स्कूल तक छोड़ा। इसके बाद वे घर नहीं लौटीं।
इधर जब स्वजन खेत से घर आए तो दोनों बालिकाओं को नहीं देखकर उन्होंने पड़ोसियों से पूछताछ की। शाम तक उनका पता नहीं चल पाने पर बिल्हा थाने में शिकायत की गई। इसके बाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गई है। दोनों बालिकाओं की फोटो आसपास के थानों में भेजी गई है। इसके अलावा जीआरपी से भी सहयोग मांगा गया है। पुलिस की टीम बिल्हा में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी फुटेज खंगाल रही है।
अनहोनी की आशंका में स्वजन का बुरा हाल
एक ही परिवार से दो बालिकाओं के गायब होने से मोहल्ले के लोग सकते में आ गए हैं। इधर अनहोनी की आशंका पर उनके परिवार का बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग आसपास के गांवों में दोनों बालिकाओं के संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं। इसके साथ ही बारिश का समय होने के कारण आसपास के तालाब के आसपास भी दोनों बालिकाओं की तलाश की जा रही है।
दो बच्चियां लापता – भाई को स्कूल छोड़ने गईं, लौटकर नहीं आईं
अपहरण का मामला – पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की खोजबीन
सीसीटीवी खंगाले जा रहे – आसपास के कैमरों की फुटेज जांच रही पुलिस
जीआरपी से सहयोग – रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में भी तलाश
परिजनों की हालत खराब – अनहोनी की आशंका से मोहल्ला दहशत में