छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। दो शातिर युवक बैंक से 40 लाख रुपए लोन लेकर भाग गए। जब युवकों ने लंबे समय तक जब उन्होंने बैंक का लोन नहीं चुकाया तो बैंक के ब्रांच मैनेजर को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद मैनेजर ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मामले में पुलिस ने लोन के गारंटर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मशीन खरीदने के लिए लिया था लोन
यह पूरा मामला रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक का है। जहां दो युवक दस्तावेजों के सहारे बैंक से 40 लाख रुपए का लोन ले लिए। जब युवकों पर किस्त चुकाना भारी पड़ने लगा तो युवक शहर से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि युवकों ने मशीन खरीदने के लिए लोन लिया था। जिसके बाद उसने लोन के पैसे से गाड़ी खरीद ली।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने जानकारी दी कि, पंजाब नेशनल बैंक अनुपम नगर के ब्रांच मैनेजर ने पुलिस से शिकायत की। उन्होंने बताया कि ऋषि तिवारी नाम के एक व्यक्ति ने करीब 5-6 साल पहले बैंक से लोन लिया था।
कंक्रीट पावर मशीन खरीदने के लिए 39 लाख 90 हजार रुपए बैंक ने दिया था। लोन में दीपक तिवारी नाम का व्यक्ति गारंटर था। यह दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। आरोपियों ने लोन के पैसे से गाड़ी खरीदने के बाद लोन की राशि बैंक में चुकानी बंद कर दी। बैंक के अधिकारियों ने उन्हें कई बार अल्टीमेटम दिया, लेकिन आरोपी ने उसका कोई जवाब नहीं दिया।गुरुवार को पुलिस ने गारंटर दीपक तिवारी को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें