SECL कर्मचारियों से मिलकर कबाड़ वाले ने खरीदा चोरी का सामान, 6 कर्मचारी निलंबित

कोरबा में एक कबाड़ी वाला एसईसीएल (SECL) कर्मचारियों के साथ मिलकर चोरी का कबाड़ खरीदते हुए पकड़ा गया। मुड़ापार बाईपास पर तनवीर की दुकान है। पुलिस ने कबाड़ जब्त कर लिया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
SECL Junk dealer bought stolen goods connivance employees 6 employees suspended
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कोरबा में एक कबाड़ी वाला एसईसीएल (SECL) कर्मचारियों के साथ मिलकर चोरी का कबाड़ खरीदते हुए पकड़ा गया। मुड़ापार बाईपास पर तनवीर की दुकान है। पुलिस ने कबाड़ जब्त कर लिया है। वहीं इस मामले में एसईसीएल प्रबंधन ने 6 कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।

​​​​यह पूरा मामला मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। कबाड़ी वाले पर आरोप है कि वह SECL के कुसमुंडा, ढेलवाडीह, गेवरा, रजगामार जैसे क्षेत्रों से आने वाली SECL की गाड़ियों से लोहे के प्लेट, स्क्रैप और एंगल जैसे चोरी के सामान खरीदा और बाद में उसे राताखार स्थित एक बड़े कबाड़ी व्यापारी को बेच देता।

वायरल वीडियो ने खोली पोल

हाल ही में वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक गाड़ी मुड़ापार स्थित कबाड़ दुकान के बाहर खड़ी है, जिसमें चार लोग लोहा बेचते नजर आ रहे हैं। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने खुद को पहली बार आने वाला बताया, लेकिन वीडियो और रजिस्टर एंट्री में उनकी मौजूदगी दर्ज है, जिससे मामला संदिग्ध बन गया।

पुलिस ने मारा छापा, जब्त हुआ कबाड़

मानिकपुर चौकी पुलिस ने वीडियो के आधार पर कबाड़ दुकान में छापा मारा। हालांकि, संचालक तनवीर ने SECL कर्मचारियों से सामान खरीदे जाने से इनकार किया, लेकिन पुलिस ने दुकान से मोटर सहित अन्य कबाड़ जब्त कर कार्रवाई की है। मामले की जांच जारी है।

SECL प्रबंधन ने जताई सख्ती

इस पूरे मामले पर SECL के पीआरओ डॉ. सनीश चंद्र ने कहा कि क्षेत्रीय वर्कशॉप में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, ताकि कोई भी अनधिकृत सामग्री बाहर न जा सके। फिर भी इस घटना की नियमानुसार जांच की गई और दोषियों पर कार्रवाई की गई।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है। कबाड़ जब्त कर मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी मानिकपुर चौकी पुलिस ने इसी कबाड़ दुकान से चोरी की बाइक बरामद की थी और कबाड़ी के खिलाफ कार्रवाई की थी। बावजूद इसके अवैध कारोबार जारी था।

CG News | cg news update | cg news today | korba news in hindi | Korba News

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Korba News korba news in hindi cg news today cg news update CG News