SECR बिलासपुर जोन की यात्रियों को बड़ी सौगात,छोटे स्टेशनों पर फिर रुकेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर जोन ने यात्रियों को राहत देते हुए 52 ट्रेनों का ठहराव बहाल किया है। छत्तीसगढ़ के 33 छोटे स्टेशनों को इस निर्णय से सीधा लाभ मिलेगा।

author-image
Harrison Masih
New Update
secr-bilaspur-zone-52-trains-stoppage-33-stations-cg-railway
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG railway update:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर जोन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। अब जोन की कुल 52 ट्रेनों का ठहराव छत्तीसगढ़ के 33 छोटे स्टेशनों पर बहाल किया गया है। इसमें बिलासपुर जिले के कई छोटे स्टेशनों को भी लंबे समय बाद फिर से स्टॉपेज मिला है।

रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय यात्रियों की मांग और सुविधाओं को देखते हुए लिया है। कोरोना काल के दौरान छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था। अब करीब चार साल बाद यह सुविधा फिर से शुरू की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... फेस्टिव-सीजन में छत्तीसगढ़ में चलेंगी 4 पूजा स्पेशल ट्रेनें,यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

इस दिन से लागू होगा नया स्टॉपेज प्लान

रेलवे प्रशासन द्वारा जारी विस्तृत सूची के अनुसार, 1 सितंबर से ट्रेनों का नया ठहराव प्रभावी होगा। कुछ ट्रेनों का ठहराव 31 अगस्त और 2 सितंबर से भी शुरू होगा।

प्रमुख बदलाव:

  • इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस और टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस का ठहराव ब्रजराजनगर में होगा।
  • अमृतसर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 1 सितंबर से और विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस 2 सितंबर से बेलपहाड़ में रुकेगी।
  • चेन्नई सेंट्रल-बिलासपुर एक्सप्रेस का ठहराव 2 सितंबर से और रिटर्न ट्रेन का 31 अगस्त से मुल मारोरा में होगा।
  • चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस और रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस का ठहराव अब धुरवासिन और बैहाटोला में भी होगा।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 24 ट्रेनें कैंसिल, 7 राज्यों के यात्री होंगे परेशान

बिलासपुर जिले में छोटे स्टेशनों को फायदा

बिलासपुर जिले के यात्रियों के लिए यह कदम बड़ी राहत लेकर आया है। अब 22 ट्रेनों का ठहराव बिलासपुर जिले के छोटे स्टेशनों पर बहाल किया गया है। इससे गांव और कस्बाई क्षेत्रों के यात्रियों को बड़े शहरों तक यात्रा करने में आसानी होगी।

ठहराव सूची के कुछ प्रमुख ट्रेनें और समय:

ट्रेन नंबर व नामस्टेशनआगमन-प्रस्थान समयलागू तिथि
18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेसउमरिया03:58 - 04:002 सितंबर
18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेसउमरिया03:02 - 03:041 सितंबर
18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेसअमलाई12:38 - 12:401 सितंबर
15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेसचंदिया रोड04:12 - 04:161 सितंबर
18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेसबेलगहना23:16 - 23:181 सितंबर
18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेसबेलगहना01:43 - 01:451 सितंबर
18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेसबेलगहना07:45 - 07:471 सितंबर
18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसहथबंध09:18 - 09:201 सितंबर
18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेसपेंड्रा रोड01:57 - 01:591 सितंबर
18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेसबिल्हा21:16 - 21:181 सितंबर
18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेसकरंजी18:28 - 18:301 सितंबर
11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेसपाराडोल19:17 - 19:191 सितंबर
18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेसदेवबलौदा चरौदा06:53 - 06:551 सितंबर

सूची में कुल 52 ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी SECR ने जारी की है।

ये खबर भी पढ़ें... यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत... बिलासपुर- बेंगलुरु के बीच 9 सितंबर से दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे का बयान

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान यात्रियों की संख्या कम होने के कारण छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था। अब यात्रियों की मांग और स्टेशनों के महत्व को देखते हुए इसे फिर से शुरू किया गया है।33 स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

33 स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन बिलासपुर जोन cg railway update SECR दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे