/sootr/media/media_files/2025/05/12/EuqYNm1fHjvYQKPfUNqc.jpg)
Sex racket exposed : दुर्ग जिले के भिलाई शहर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। मामले में पुलिस ने कई लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। यह मामला भिलाई के पॉश इलाके का है। सूर्या मॉल से कुछ दूरी पर जुनवानी चौक के पास अगम स्पा है। इस स्पा सेंटर के अंदर मसाज देने की आड़ में लोगों को सेक्स वर्कर को भेजा जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : एक्टिव हुआ सिस्टम... गरज चमक के साथ होगी जोरदार बारिश
डीप मसाज के नाम पर ये सब...
इस स्पा सेंटर में लड़कियां डीप मसाज के नाम पर कुछ और ही सर्विस दे रही थी। लड़कियां मसाज के बहाने हेड मसाज, हैंड्स जॉब, बॉडी टू बॉडी, फुल सर्विस जैसी सर्विस देने के लिए ऑफर दे रहीं थीं। मामले में पुलिस ने अनयूज कंडोम के पैकेट, मोबाइल फोन, ग्राहकों की डीयरी जब्त की है। साथ ही मोबाइल में ऐसी संदेहास्पद लड़कियों के काफी नंबर मिले हैं, जो प्रॉस्टिट्यूशन का काम करती हैं।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा...ट्रक और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, 14 की मौत
पुलिस ने पाया कि स्पा सेंटर के अंदर लड़कियां अंदर ग्राहकों मसाज के साथ साथ दूसरी अनैतिक सर्विस भी दे रही थीं। इसके बाद पुलिस ने सभी लड़कियों को ग्राहकों को बाहर बुलाया। पुलिस ने लड़कियों को छोड़ दिया वहीं 4 ग्राहकों और स्पा की संचालिका प्रिया सिंह (31 साल) को गिरफ्तार कर स्मृति नगर चौकी ले जाया गया।
ये खबर भी पढ़िए...रायपुर में उत्तर प्रदेश के 2 मजदूर जिंदा जले... कंटेनर में लगी भीषण आग
ये लोग किए गए गिरफ्तार
स्वतंत्र द्विवेदी (50 साल), निवासी स्मृति नगर
राहुल चौधरी (25 साल), निवासी राजीव नगर जामुल
विकास ग्रेंड्रे, (25 साल), निवासी जुनवानी चौक स्मृति नगर
धरमश्री खोब्रागढ़े (34 साल), अटल विहार कालोनी राजनांदगांव
प्रिया सिंह (31 साल), कोहका, मूल निवास पश्चिम बंगाल
ये खबर भी पढ़िए...गजराज को आया गुस्सा... दो महिलाओं को कुचलकर मार डाला
FAQ
Chhattisgarh Sex Racket | Durg Bhilai sex racket | Durg Police action on sex racket | Sex Racket In CG | Sex Racket in chhattisgarh | सेक्स रैकेट पर रेड | सेक्स रैकेट में खुलासे | स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट | सेक्स रैकेट पकड़ाया | छत्तीसगढ़ सेक्स रैकेट