/sootr/media/media_files/2025/09/01/sex-racket-busted-in-bhilai-hotel-objectionable-items-found-2025-09-01-21-41-35.jpg)
छत्तीसगढ़ के भिलाई में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। सुपेला के गदा चौक स्थित होटल ईशा में पुलिस ने रविवार देर रात छापेमार कार्रवाई की है। देह व्यापार में संलिप्त होटल के मालिक, मैनेजर और ग्राहक को गिरफ्तार किया गया है। घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने मौके से 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनमें लड़कियों की तस्वीरें और ग्राहकों को भेजे गए मैसेज मौजूद थे। वहीं, एक रजिस्टर भी मिला है, जिसमें ग्राहकों और लड़कियों के नाम के साथ समय का पूरा ब्योरा दर्ज था।
होटल में लंबे समय से चल रहा था देह व्यापार
बताया जा रहा है कि, इस होटल में लंबे समय से देह व्यापार की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी। पुलिस टीम ने योजना बनाकर एक कर्मचारी को प्वाइंटर नियुक्त किया। एक नोट देकर होटल में भेजा। सिग्नल मिलने पर भिलाई नगर सीएसपी के नेतृत्व में वैशाली नगर पुलिस की टीम ने होटल में रेड मारी।
होटल में दबिश के दौरान पुलिस ने मैनेजर शिव कुमार कुर्रे के पास से 500-500 रुपए के 2 नोट बरामद किए हैं। इसके अलावा होटल से निजी कंपनी के 5 डिब्बे आपत्तिजनक सामान भी जब्त किए गए।
जो भी संलिप्त होगा, उस पर भी एक्शन होगा
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि, देह व्यापार कराने के आरोप में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शिकायतों के आधार पर ही कार्रवाई की गई है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता पाई जाती है तो उन पर भी एक्शन लिया जाएगा।
crime news | cg crime news | chattisgarh crime news | chhattisgarh crime news | दुर्ग भिलाई सेक्स रैकेट | छत्तीसगढ़ सेक्स रैकेट | छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट पर छापामारी | सेक्स रैकेट पर रेड
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧