/sootr/media/media_files/2025/07/01/shankargarh-putna-bridge-collapse-warning-the-sootr-2025-07-01-15-52-32.jpg)
बलरामपुर। शंकरगढ़ में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल शंकरगढ़ इलाके के पटना गांव के पास मौजूद एक पुल भरभराकर ढह गया। जिस वक्त हादसा हुआ, उस दौरान पुल के ऊपर से एक पिकअप वाहन गुजर रहा था। वो तो गनीमत रही कि पिकअप में सवार लोगों ने सतर्कता दिखाई और वक्त रहते नीचे कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई।
बाजार से लौटने के दौरान हादसा
जानकारी के मुताबिक पिकअप में सवार लोग बाजार से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान पिकअप वाहन जैसे ही पुल के ऊपर पहुंचा, पुल का एक हिस्सा भरभराकर ढह गया। जिस वजह से उसपर मौजूद पिकअप वाहन नदी में जा गिरा। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद से बचवार-पटना मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। जिसके ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि अभी बारिश का मौसम चल रहा है, ऐसे में हालात और भी बिगड़ने के की आशंका बनी हुई है।
मार्ग का उपयोग न करने की सलाह
जानकारी मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस की टीम हालात पर नजर बनाए हुए है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है।
गुणवत्ता पर उठे सवाल
पुल का इस तरह से अचानक ढह जाना कई सवाल खड़े करता है। इसमें सबसे पहला सवाल तो पुल की गुणवत्ता का है और दूसरा सवाल इसपर से होकर गुजरने वालों की सुरक्षा का है। अब सवाल यह उठता है कि बरसात के मौसम से पहले पुल की गुणवत्ता की जांच क्यों नहीं की गई।
क्यों नहीं किया गया अलर्ट
अगर पुल की हालत जर्जर थी तो, इस पर से आवाजाही करने वाले लोगों को अलर्ट जारी क्यों नहीं किया गया। लोगों को अलर्ट करने के लिए खतरे का साइन बोर्ड क्यों नहीं लगाया गया। अगर जिम्मेदार अधिकारी इन सावधानियों को बरतते तो शायद इस घटना से बचा जा सकता था।
bridge collapse, accident, bridge safety inspection, risk, Road Closed, cg news, Risk in Rain पुल ढहा, हादसा, यातायात प्रभावित, बलरामपुर, सीजी न्यूज
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧