/sootr/media/media_files/2025/07/30/shiv-mahapuran-katha-pandit-pradeep-mishra-bhilai-2025-07-30-13-12-59.jpg)
सीहोर के पं. प्रदीप मिश्रा 30 जुलाई से 5 अगस्त तया जयंती स्टेडियम सिविक सेंटर के मैदान में शिवमहापुराण की कथा करेंगे। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिशा झारखंड समेत देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने का अनुमान है। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक चलेगी। बकाया स्थल पर एक मुख्य पंडाल सहित पांच पंडाल तैयार किए गए हैं, जहां बारिश होने पर भी श्रद्धालु सुरक्षित बैठकर कथा सुन सकेंगे। कथा में प्रतिदिन लाखों भक्तों के पहुंचने की संभावना है। इसे लेकर यातायात पुलिस ने रूट तप कर दिए है।
इसमें बीजाईपी पाराधारी वाहनों को बेरोजगार तिराहा से प्रवेश लेकर अपने वाहन सहीद पार्क के सामने पार्किंग कर सकेंगे। वहीं उई तिराहा से सवाहर उद्यान चौक (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) तक सभी प्रकार के बाहनों का प्रमेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जयंती स्टेडियम कटिंग (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) से कथा स्थाल एक पैदल आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा।
मेडिकल इमरजेंसी के लिए दुर्ग जिला अस्पताल व स्पर्श की टीम रहेगी तैनात
कथा स्थल पर किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए जिला अस्पताल दुर्ग और स्पर्श हॉस्पिटल भिलाई की मेडिकल टीम पूरे समय तैनात रहेगी। कथा स्थलों पर प्रतिदिन लगभग 30 से 35 हजार लोगों के लिए खिचड़ी प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा। जानकारी के अनुस्वर शिभित्र समाजों की ओर से चारों दिशाओं में श्रालुओं का पानी, नाशक, पाय, भोजन आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके अलावा स्थानीय लोगों को भी जिम्मेदारी दी गई है।
8 स्थानों पर पार्किंग, 120 सीसीटीवी कैमरे और 30 से ज्यादा स्क्रीन लगी
कथा सुनने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है। इसमें शहीद पार्क के सामने, भिलाई विद्यालग सेक्टर-2. पुलिस ग्राउंड सेक्टर-6, स्कूल ग्राउंड सेक्टर-7, हेलीपैड डाउंड और फुटबॉल ग्राउंड, मिराज टॉकिज, इंदिरा पैलेस पार्किंग शामिल है। इसके अलावा सुरक्षा को दृष्टि से 120 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
हर दिन 1 से 4 बजे कथा: कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी, जिसमें हर दिन लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने का अनुमान है।
मेडिकल और प्रसादी व्यवस्था: दुर्ग जिला अस्पताल और स्पर्श हॉस्पिटल की टीमों के साथ प्रतिदिन लगभग 30–35 हजार श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी प्रसादी और पेयजल व नाश्ते की व्यवस्था भी की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर CCTV और पार्किंग: लगभग 8 पार्किंग स्थानों और 120 सीसीटीवी कैमरों व 30 से अधिक स्क्रीन की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं की निगरानी सुनिश्चित की गई है। |
चारों दिशाओं से आने वाले भक्तों के लिए ऐसा रहेगा रूट
- बेमेतरा, धमभा और दुर्ग की दिशा से आने वाले वाहन चमचा नाका ओवरब्रिज, ग्रीन चौक, राजेन्द्र पार्क वामशेज, सेक्टर- चौक होते हुए सेक्टर- स्कूल ग्रांड या सेक्टर- पुलिस पार्किंग में वाहन खड़ा कर सकेंगे।
- रायपुर,पदा और भिलाई-3 की ओर से आने वाले वाहन टाटीबंध, कुम्हारी, पावर हाउस चौक पावर हातस अंडरबिज, मुर्गा चौक होते हुए भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 पर।
- राजनांदगांव और बालोद की ओर में आने वाले बद्धालु पुल चौक जेल तिहार, डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग होकर हेलीपेट द फुटल ग्राउंड पार्किंग में वाहन खड़ा कर कथा स्थल तक पहुंच सकते हैं।
- धमतरी एवं पाटन की ओर से आने वाले बालू उतई उतई तिराहा, डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग होकार देलपिड या फुटबॉल ग्राउंड पार्किग में वाहन खड़ा करने के बाद पैदल कथा स्थल पर पहुंच सकते हैं।
कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा | भिलाई में पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा | Pandit Pradeep Mishra | kathaavaachak Pandit Pradeep Mishra | pandit pradeep mishra ji pandit pradeep mishra ji katha
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧