भिलाई में पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा... कई राज्यों से आएंगे श्रद्धालु

30 जुलाई से 5 अगस्त तक सतत शिवमहापुराण कथा का आयोजन सीहोर के जयंती स्टेडियम सिविक सेंटर में किया जा रहा है, जहाँ पं. प्रदीप मिश्रा “सीहोर वाले बाबा” के सान्निध्य में देशभर से श्रद्धालुओं की भागीदारी प्रत्याशित है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Shiv Mahapuran Katha Pandit Pradeep Mishra Bhilai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सीहोर के पं. प्रदीप मिश्रा 30 जुलाई से 5 अगस्त तया जयंती स्टेडियम सिविक सेंटर के मैदान में शिवमहापुराण की कथा करेंगे। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिशा झारखंड समेत देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने का अनुमान है। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक चलेगी। बकाया स्थल पर एक मुख्य पंडाल सहित पांच पंडाल तैयार किए गए हैं, जहां बारिश होने पर भी श्रद्धालु सुरक्षित बैठकर कथा सुन सकेंगे। कथा में प्रतिदिन लाखों भक्तों के पहुंचने की संभावना है। इसे लेकर यातायात पुलिस ने रूट तप कर दिए है। 

इसमें बीजाईपी पाराधारी वाहनों को बेरोजगार तिराहा से प्रवेश लेकर अपने वाहन सहीद पार्क के सामने पार्किंग कर सकेंगे। वहीं उई तिराहा से सवाहर उद्यान चौक (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) तक सभी प्रकार के बाहनों का प्रमेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जयंती स्टेडियम कटिंग (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) से कथा स्थाल एक पैदल आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा।


मेडिकल इमरजेंसी के लिए दुर्ग जिला अस्पताल व स्पर्श की टीम रहेगी तैनात

कथा स्थल पर किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए जिला अस्पताल दुर्ग और स्पर्श हॉस्पिटल भिलाई की मेडिकल टीम पूरे समय तैनात रहेगी। कथा स्थलों पर प्रतिदिन लगभग 30 से 35 हजार लोगों के लिए खिचड़ी प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा। जानकारी के अनुस्वर शिभित्र समाजों की ओर से चारों दिशाओं में श्रालुओं का पानी, नाशक, पाय, भोजन आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके अलावा स्थानीय लोगों को भी जिम्मेदारी दी गई है।

8 स्थानों पर पार्किंग, 120 सीसीटीवी कैमरे और 30 से ज्यादा स्क्रीन लगी

कथा सुनने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है। इसमें शहीद पार्क के सामने, भिलाई विद्यालग सेक्टर-2. पुलिस ग्राउंड सेक्टर-6, स्कूल ग्राउंड सेक्टर-7, हेलीपैड डाउंड और फुटबॉल ग्राउंड, मिराज टॉकिज, इंदिरा पैलेस पार्किंग शामिल है। इसके अलावा सुरक्षा को दृष्टि से 120 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

हर दिन 1 से 4 बजे कथा: कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी, जिसमें हर दिन लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने का अनुमान है। 


पाँच पंडाल सुरक्षित व्यवस्था: मुख्य पंडाल सहित पाँच बड़े पंडाल बनाए गए हैं जहाँ बारिश होते हुए भी श्रद्धालु सुरक्षित ढंग से कथा सुन सकते हैं। 


खास ट्रैफिक रूट प्लान: यातायात पुलिस ने बीजाईपी पाराधारी वाहनों के लिए तिराहों से विशेष मार्ग बनाए हैं जबकि अन्य वाहनों के लिए मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित रखे गए हैं।

मेडिकल और प्रसादी व्यवस्था: दुर्ग जिला अस्पताल और स्पर्श हॉस्पिटल की टीमों के साथ प्रतिदिन लगभग 30–35 हजार श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी प्रसादी और पेयजल व नाश्ते की व्यवस्था भी की गई है।

सुरक्षा के मद्देनजर CCTV और पार्किंग: लगभग 8 पार्किंग स्थानों और 120 सीसीटीवी कैमरों व 30 से अधिक स्क्रीन की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं की निगरानी सुनिश्चित की गई है।

 

चारों दिशाओं से आने वाले भक्तों के लिए ऐसा रहेगा रूट

- बेमेतरा, धमभा और दुर्ग की दिशा से आने वाले वाहन चमचा नाका ओवरब्रिज, ग्रीन चौक, राजेन्द्र पार्क वामशेज, सेक्टर- चौक होते हुए सेक्टर- स्कूल ग्रांड या सेक्टर- पुलिस पार्किंग में वाहन खड़ा कर सकेंगे।

- रायपुर,पदा और भिलाई-3 की ओर से आने वाले वाहन टाटीबंध, कुम्हारी, पावर हाउस चौक पावर हातस अंडरबिज, मुर्गा चौक होते हुए भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 पर। 

- राजनांदगांव और बालोद की ओर में आने वाले बद्धालु पुल चौक जेल तिहार, डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग होकर हेलीपेट द फुटल ग्राउंड पार्किंग में वाहन खड़ा कर कथा स्थल तक पहुंच सकते हैं।

- धमतरी एवं पाटन की ओर से आने वाले बालू उतई उतई तिराहा, डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग होकार देलपिड या फुटबॉल ग्राउंड पार्किग में वाहन खड़ा करने के बाद पैदल कथा स्थल पर पहुंच सकते हैं।

कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा | भिलाई में पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा | Pandit Pradeep Mishra | kathaavaachak  Pandit Pradeep Mishra | pandit pradeep mishra ji pandit pradeep mishra ji katha

FAQ

कथा कहाँ और कब आयोजित हो रही है?
यह कथा सीहोर के जयंती स्टेडियम सिविक सेंटर में 30 जुलाई से 5 अगस्त तक दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जा रही है।
बारिश की स्थिति में श्रद्धालुओं के लिए कैसी व्यवस्था की गई है?
मुख्य पंडाल सहित पांच पंडाल बनाए गए हैं ताकि बारिश के बावजूद श्रद्धालु सुरक्षित स्थल पर कथा सुन सकें।
वातावरण की भीड़ नियंत्रण व्यवस्था कैसी है?
यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट और तिराहा आधारित प्रवेश मार्ग तय किए हैं तथा कई पार्किंग जोन और बैरिकेड व्यवस्था की गई है।
मेडिकल आपात स्थिति से सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की गई है?
दुर्ग जिला अस्पताल और स्पर्श हॉस्पिटल की मेडिकल टीम पूरे आयोजन के दौरान तैनात रहेगी, साथ ही खिचड़ी प्रसाद एवं पेयजल आदि की सुविधा भी दी गई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Pandit Pradeep Mishra पं. प्रदीप मिश्रा कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा pandit pradeep mishra ji katha भिलाई में पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा