रायपुर : चंद महीने में अरबपति बना शिवा साहू आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शिवा पिछले तीन महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था। शिवा पर 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने का आरोप है। शिवा के साथ उसके साथी सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू और भागवत साहू को भी पकड़ लिया गया है। इन लोगों पर 2 करोड़ 26 लाख रुपए की ठगी का आरोप है। एक बढ़ई का लड़का 23 साल का शिवा पिछले 4 महीने से चर्चा में आया था जब वो मर्सडीज और बीएमडब्ल्यू में घूमने लगा। आइए जानते हैं शिवा की पूरी कहानी।
शिवा साहू और उसके साथियों पर धोखाधड़ी के आरोप
ये बात सामने तब आई जब 23 फरवरी 2024 को शक्ति नगर में रहने वाले सौरभ अग्रवाल और सरिया के कंचनपुर निवासी कमल प्रधान ने पुलिस में शिकायत की। उन्होंने शिवा साहू और उसके साथियों पर 2 करोड रुपए की धोखाधड़ी करने की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने शिव साहू को बयान के लिए बुलाया तब बड़ी संख्या में रायकोना गांव के लोग ट्रैक्टर और महंगी गाड़ियों में बैठकर थाने का घेराव करने पहुंच गए। और पुलिस थाने से शिवा को छुड़ाकर ले गए।
शिवा के पास दर्जन भर मर्सडीज़ और बीएमडब्ल्यू
शिवा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का एक छोटा से गांव रायकोना में रहता है। 23 साला शिवा जब दर्जन भर मर्सडीज़ और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियों का काफिला लेकर निकलता था तो ऐसा लगता है मानों कोई बड़ा राजनेता या उद्योगपति गुज़र रहा है। आलीशान घर है और हवाई यात्राओं और घूमने फिरने का शौकीन है। उसके पिता बढ़ई यानी कारपेंटर का काम करते हैं। उनके पास 10 एकड़ जमीन है जिस पर खेती करते हैं।
सवाल ये उठा कि चंद महीनों में ये चमत्कार कैसे हुआ। कैसे एक मामूली सा कारपेंटर जिसके पास सिर्फ 10 एकड़ जमीन है वो करोड़पति हो गया। कहा जा रहा है कि शिवा चिट फंड कंपनी चलाता है। जमा रकम पर 30 फीसदी ब्याज देता है। 5 महीने में रकम दोगुनी कर देता है। इस लालच में सारा इलाका है। इसलिए इस बारे में कोई कुछ नहीं बोलता।
कैसे एक कारपेंटर बना करोड़पति !
शिवा का सोशल मीडिया एकाउंट दिखाता है कि उसने रायकोना से लेकर बागेश्वर धाम,आगरा,मनाली और लद्दाख तक की यात्रा अपने दोस्तों के साथ इन्ही लग्ज़री गाड़ियों से सफर कर तय की है। शिवा अपने लोगों के लिए रॉबिनहुड भी बनता है। किसी बच्चे को साइकिल दिलाता है तो किसी को खाना खिलाता है। इस पूरे मामले में कई सवाल खड़े होते हैं। कैसे एक कारपेंटर करोड़पति हो गया। दाल में कुछ काला ज़रूर है। हकीकत जो भी हो वो जांच का विषय है। शिवा अब पुलिस के हत्थे चढ़ा है तो दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ ही जाएगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक