केन्द्रीय जेल रायपुर में बंद शोएब ढेबर पर तीन माह का बैन, किसी से भी नहीं कर सकेगा मुलाक़ात

केन्द्रीय जेल रायपुर से  शोएब ढेबर को सभी प्रकार के मुलाकात से आगामी तीन माह के लिए प्रतिबंधित किया गया है। शोएब ढेबर, शराब घोटाले के मास्टर माइंड अनवर ढेबर का बेटा है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
Shoaib Dhebar lodged Raipur Central Jail banned three months
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केन्द्रीय जेल रायपुर से  शोएब ढेबर को सभी प्रकार के मुलाकात से आगामी तीन माह के लिए प्रतिबंधित किया गया है। शोएब ढेबर, शराब घोटाले के मास्टर माइंड अनवर ढेबर का बेटा है। शोएब ढेबर द्वारा जेल अधिकारियों की अनुमति के बिना जबरदस्ती मुलाकात कक्ष में प्रवेश कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई, इस आधार पर यह प्रतिबंध लगाया गया है।

जेल प्रशासन का आदेश जारी

जेल अधीक्षक रायपुर द्वारा जारी आदेश अनुसार  शोएब ढेबर ने अधिवक्ता मुलाकात के समय संबंधित अधिकारियों द्वारा मना किए जाने के बावजूद जबरन प्रवेश किया, जिससे जेल के सुरक्षा और संचालन व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न हुआ।

इस घटना की जांच उप जेल अधीक्षक  एम.एन. प्रधान द्वारा की गई, जिनकी रिपोर्ट में पुष्टि की गई कि शोएब ढेबर द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करना सत्य है। जेल नियमावली के नियम 690 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केन्द्रीय जेल रायपुर के जेल अधीक्षक द्वारा आदेश जारी करते हुए शोएब ढेबर को तीन माह तक किसी भी बंदी से किसी भी प्रकार की मुलाकात से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

जेल नियमों के लिए उठाया कदम

जेल अधीक्षक ने कहा कि जेल परिसर की सुरक्षा एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए ऐसे कृत्यों को गंभीरता से लिया जाएगा और भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति रोकने हेतु कड़े कदम उठाए जाएंगे।

अनवर ढेबर का बेटा शोएब ढेबर गिरफ्तार | Shoaib dhebar Arrested | केन्द्रीय जेल रायपुर में बंद शोएब ढेबर | CG News | cg news today | cg news update

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News शोएब ढेबर cg news update cg news today Shoaib dhebar Arrested अनवर ढेबर का बेटा शोएब ढेबर गिरफ्तार केन्द्रीय जेल रायपुर केन्द्रीय जेल रायपुर में बंद शोएब ढेबर