/sootr/media/media_files/2025/08/11/si-recruitment-candidates-waiting-for-physical-test-2025-08-11-15-23-55.jpg)
एसआई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हुए 224 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (शारीरिक माप का मान) शुरू नहीं हुआ है। भर्ती प्रक्रिया में देरी होने से युवाओं में नाराजगी है। उनका कहना है कि इस भतीं में शारीरिक माप के बाद दो लिखित परीक्षाएं होगी। इसके बाद फिर शारीरिक दक्षता परीक्ष और अंत में इंटरव्यू होगा। पिछली बार जब एसआई की भर्ती निकली थी तब तह मात चली थी। इस का भी ऐसी ही स्थिति ना बने लिए जल्द से जल्द पिकल टेस्ट शुरू हो।
प्रदेश में पिछले साल उप निरीक्षक (एसआई) की भर्ती निकली थे। कुल 341 पदों पर भतों होगे। सीजीपीएससी से 23 अक्टूबर से 21 नवंबर 2024 तक आबेदन मंगाए गए थे। अनुसुचित जनजाति (एसटी) वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई में 5 सेमी की छूट देने के बाद 11 दिसंबर से 25 दिसंबर तक फिर आवेदन मंगाए गए। इसमें त्रुटि सुधार की प्रक्रिया 29 दिसंबर 2024 तक चली थी।
एसआई भर्ती के लिए 1.37 लाख युवाओं ने आवेदन किया
इस तरह से एसआई भर्ती के लिए 1.37 लाख युवाओं ने आवेदन किया। यह प्रक्रिया समाप्त हुए 224 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक फिनिकल स्टैंडर्ड टेस्ट शुरू नहीं हुआ है। सुना इसका इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस संबंध में कोई सूचना जारी नहीं से रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इस संबंध में पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों से बात की गई, इसके अलावा जन प्रतिनिधियों तक भी बात पहुंचाई गई लेकिन कहीं से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। इससे अभ्यर्थी परेशान हैं।
इन पदों पर होगी भर्तीछत्तीसगढ़ पुलिस में कुल 341 पदों पर भर्ती लेगी। इरस्में सबसे अधिक 278 पद उप निरीक्षक के हैं। इसके अलावा 19 सूबेदार, 11 उप निरीक्षक (विशेष शाखा), 14 प्लाटून कमांडर, 4 उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह), 1 उप निरीक्षक प्रश्नाधीन दस्तावेज), 5 उप निरीक्षक (कंप्यूटर) और 9 उप निरीक्षक (सदबर क्राइम) के पद शामिल है।
भर्ती प्रक्रिया में देरी से बढ़ी चिंता
|
आरक्षक भर्ती परीक्षा 14 सितंबर को, आवेदन 27 अगस्त तक
छत्तीसगढ़ पुलिस में सिपाही, दाइबर और ट्रेडमैन के 5967 पदों पर भर्ती होगी। व्यापमं से 14 सितंबर की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। 27 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। इस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट हो चुका है। इसके आधार पर पात्र अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
प्रदेश के तह पुलिस रेंज के 33 जिलों के अलावा रेलवे पुलिस, पुलिस प्रशिक्षण अकादमी चंदखुरी, पीटीएस माना, राजनांदगांव, मैनपाट और एमटी पुल पुलिस मुख्यालय के लिए यह धर्ती अक्टूबर 2023 में निकली थी।
FAQ
SI भर्ती परीक्षा | SI recruitment | Chhattisgarh SI Recruitment | SI Recruitment in Chhattisgarh | SI Recruitment Exam In CG | छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती न्यूज
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧