SI भर्ती के उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट का इंतजार, पिछले साल निकली थी वैकेंसी

छत्तीसगढ़ में उप निरीक्षक (SI) भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन समाप्त हुए 224 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) शुरू नहीं हुआ है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
SI recruitment candidates waiting for physical test
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एसआई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हुए 224 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (शारीरिक माप का मान) शुरू नहीं हुआ है। भर्ती प्रक्रिया में देरी होने से युवाओं में नाराजगी है। उनका कहना है कि इस भतीं में शारीरिक माप के बाद दो लिखित परीक्षाएं होगी। इसके बाद फिर शारीरिक दक्षता परीक्ष और अंत में इंटरव्यू होगा। पिछली बार जब एसआई की भर्ती निकली थी तब तह मात चली थी। इस का भी ऐसी ही स्थिति ना बने लिए जल्द से जल्द पिकल टेस्ट शुरू हो।


प्रदेश में पिछले साल उप निरीक्षक (एसआई) की भर्ती निकली थे। कुल 341 पदों पर भतों होगे। सीजीपीएससी से 23 अक्टूबर से 21 नवंबर 2024 तक आबेदन मंगाए गए थे। अनुसुचित जनजाति (एसटी) वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई में 5 सेमी की छूट देने के बाद 11 दिसंबर से 25 दिसंबर तक फिर आवेदन मंगाए गए। इसमें त्रुटि सुधार की प्रक्रिया 29 दिसंबर 2024 तक चली थी। 

एसआई भर्ती के लिए 1.37 लाख युवाओं ने आवेदन किया

इस तरह से एसआई भर्ती के लिए 1.37 लाख युवाओं ने आवेदन किया। यह प्रक्रिया समाप्त हुए 224 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक फिनिकल स्टैंडर्ड टेस्ट शुरू नहीं हुआ है। सुना इसका इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस संबंध में कोई सूचना जारी नहीं से रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इस संबंध में पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों से बात की गई, इसके अलावा जन प्रतिनिधियों तक भी बात पहुंचाई गई लेकिन कहीं से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। इससे अभ्यर्थी परेशान हैं।


इन पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ पुलिस में कुल 341 पदों पर भर्ती लेगी। इरस्में सबसे अधिक 278 पद उप निरीक्षक के हैं। इसके अलावा 19 सूबेदार, 11 उप निरीक्षक (विशेष शाखा), 14 प्लाटून कमांडर, 4 उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह), 1 उप निरीक्षक प्रश्नाधीन दस्तावेज), 5 उप निरीक्षक (कंप्यूटर) और 9 उप निरीक्षक (सदबर क्राइम) के पद शामिल है।

भर्ती प्रक्रिया में देरी से बढ़ी चिंता

 

  • 341 पदों के लिए SI भर्ती, आवेदन 224 दिन पहले समाप्त
  • अब तक फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट शुरू नहीं

  • 1.37 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इंतजार में

  • पिछली भर्ती में भी लंबा विलंब हुआ था

  • आरक्षक भर्ती की परीक्षा 14 सितंबर को

आरक्षक भर्ती परीक्षा 14 सितंबर को, आवेदन 27 अगस्त तक

छत्तीसगढ़ पुलिस में सिपाही, दाइबर और ट्रेडमैन के 5967 पदों पर भर्ती होगी। व्यापमं से 14 सितंबर की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। 27 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। इस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट हो चुका है। इसके आधार पर पात्र अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

प्रदेश के तह पुलिस रेंज के 33 जिलों के अलावा रेलवे पुलिस, पुलिस प्रशिक्षण अकादमी चंदखुरी, पीटीएस माना, राजनांदगांव, मैनपाट और एमटी पुल पुलिस मुख्यालय के लिए यह धर्ती अक्टूबर 2023 में निकली थी। 

FAQ

छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती के लिए कुल कितने पद हैं?
कुल 341 पदों पर भर्ती होगी।
आवेदन प्रक्रिया कब पूरी हुई थी?
आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2024 को समाप्त हुई थी।
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट कब से लंबित है?
आवेदन समाप्त हुए 224 दिन हो चुके हैं, लेकिन टेस्ट शुरू नहीं हुआ है।

 

SI भर्ती परीक्षा | SI recruitment | Chhattisgarh SI Recruitment | SI Recruitment in Chhattisgarh | SI Recruitment Exam In CG | छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती न्यूज

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

SI Recruitment in Chhattisgarh Chhattisgarh SI Recruitment SI भर्ती परीक्षा SI recruitment SI Recruitment Exam In CG छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती न्यूज