/sootr/media/media_files/2025/07/13/singhasan-chhatisi-13-june-2025-journalist-arun-tiwari-2025-07-13-11-18-59.jpg)
छत्तीसगढ़ के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली दरबार के सामने मंत्रियों के कारनामों का पूरा ब्यौरा पहुंच गया है। कुछ चिट्टी से तो कुछ मौखिक रुप से ये ब्यौरा पहुंचा चुके हैं। नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे में इस बात का इशारा भी मिल गया है कि उनको सब पता है।
वहीं रावतपुरा सरकार ने नेता अफसरों की नींद उड़ा दी है। डर ये है कि पता नहीं कब किसका नंबर लग जाए। कांग्रेस में भी दो बड़े नेताओं के बीच ईगो क्लैश चल रहा है। छत्तीसगढ़ के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों की ऐसी ही अनसुनी खबरों को जानने के लिए पढ़िए द सूत्र का साप्ताहिक कॉलम सिंहासन छत्तीसी।
दिल्ली की रडार पर मंत्री
दिल्ली दरबार की रडार पर छत्तीसगढ़ के मंत्री हैं। कुछ मंत्रियों के काले-पीले से दिल्ली बहुत नाराज है। इनके खुलेआम भ्रष्टाचार के खेल की शिकायत दिल्ली पहुंच गई है। हाल ही में सांसद-विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग में आए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इशारों इशारों में यह समझा दिया कि भ्रष्टाचार से दूर रहना नहीं तो ना कुर्सी बचेगी और ना तीन साल बाद टिकट मिलेगी। बीजेपी के अंदरुनी सूत्र बताते हैं कि प्रशिक्षण वर्ग के अलावा नड्डा ने अलग से भी नाराजगी जताई थी।
यही कारण है कि करॅप्शन के बारे में सोशल मीडिया पर लिखने वालों पर भी पुलिस का डंडा चलने लगा है। मंत्री सूत्र बताते हैं कि मंत्रीजी इन दिनों बहुत परेशान हैं। उनको लगने लगा है कि मंत्रिमंडल से अब गए कि तब गए। अपनी कुर्सी के पाए हिलते देख मंत्रीजी ने कमाई की स्पीड तेज कर दी है क्योंकि कल हो ना हो, कमाई तो कर ही लेनी चाहिए। खबर तो यह भी आ रही है कि मंत्रिमंडल विस्तार में कम से कम एक या दो मंत्री की कुर्सी तो जा ही सकती है।
दीपक बैज को नहीं मिल रहा भावपीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच इन दिनों ईगो की लड़ाई चल रही है। इन दिनों में बड़ा कौन है, सवाल अब यह खड़ा हो गया है। भूपेश बघेल अपने घर पर मीडिया को बुला लेते हैं और सोशल मीडिया पर ही बता देते हैं कि वे क्या करने जा रहे हैं। पीसीसी को भी उनके कार्यक्रमों का पता सोशल मीडिया से ही चलता है। दीपक बैज को लगने लगा है कि भूपेश बघेल उनको भाव नहीं दे रहे हैं।
बघेल ने अपने खेमे के विधायकों को बुलाकर तमनार में मजमा जमा लिया और प्रदेश सरकार और अडानी को खूब खरी खोटी सुनाई। दीपक बैज को पता नहीं नहीं चला कि कांग्रेस इस तरह का विरोध प्रदर्शन भी कर रही है। दीपक बैज से मीडिया ने पूछा तो उनको कुछ पता ही नहीं था। सूत्र कह रहे हैं कि बैज ने केंद्रीय नेतृत्व को चिट्ठी लिखकर इस बात की शिकायत की है कि वे पीसीसी अध्यक्ष हैं लेकिन उनको कोई पूछ ही नहीं रहा, इस पर एक्शन होना चाहिए। अब देखते हैं कि दिल्ली नेतृत्व दीपक बैज को भाव देता है या नहीं।
रावतपुरा सरकार ने चढ़ाया बुखार
सीबीआई की रडार पर रावतपुरा सरकार क्या आए उनके भक्तों में हड़कंप है। उनके भक्त भी ऐसे वैसे नहीं हैं बल्कि रसूखदार तुर्रम खां हैं। राजनेताओं से लेकर अफसरों तक सभी उनके दर पर माथा टेकते रहे हैं। रावतपुरा सरकार इन भक्तों को बुखार आने लगा है। जिन साहब का नाम सामने आया है वे तो बुरी तरह बुखार से पीड़ित हो गए हैं।
रावतपुरा सरकार के भक्तों में कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक के नेता शुमार हैं। असल में इन भक्तों को डर इस बात का है कि कहीं मेडिकल के अलावा जमीन का मामला ना खुल जाए। यदि जमीन की बंदरबांट की कहानी सामने आई तो ना जाने कौन कौन नपेगा। रावतपुरा सरकार को जमीन देने में किसी भी सरकार और अफसर ने कंजूसी नहीं दिखाई। यदि इस जमीन की पोलपट्टी खुली तो बहुत कुछ काला पीला सामने आ जाएगा।
सीएस ने बनाए दो रिकॉर्ड
मुख्य सचिव के अमिताभ जैन के साथ एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। उनके तीन महीने के एक्सटेंशन के साथ वे अब तक के सबसे लंबे समय तक मुख्य सचिव रहने वाले अफसर बन गए हैं। वे साढ़े चार साल से ज्यादा समय तक छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव रहेंगे।
अमिताभ जैन ने एक नहीं बल्कि दो रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। सबसे लंबे कार्यकाल के अलावा छत्तीसगढ़ में एक्सटेंशन पाने वाले वे पहले सीएस हैं। इससे पहले भी दो मुख्य सचिव के एक्सटेंशन का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था लेकिन वो प्रस्ताव मंजूर नहीं हुआ था।
sinhaasan chhatteesee | cg political news | Chhattisgarh politics | Chhattisgarh Politics News | Chhattisgarh BJP
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧