बस्तर के चप्पे-चप्पे में जवान... बारिश में जंगल में डटी रहीं जवानों की 6 टुकड़ियां

खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों कि गठित की गई मध्य रात्रि से सर्च ऑपरेशन टीम भेजी, जिसमें बारिश, घने जंगल और कोहरे के बीच IED विस्फोट और मुठभेड़ का सामना किया गया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
soldiers 6 contingents remained stationed jungle in rain bastar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

परिया-केनलापाल में मुठभेड़ जारी है। जवान बरसते पानी में कटे हुए हैं। विजिबिलिटी की समस्या जवानों को हो रही है वहां जवानों एक नक्सली को मार गिराया है, यहीं तीन जवान आईईडी विस्फोट से पायल हो गए है। मिली जानवमी के मुताबिक मुकमा जिले के परिवा-केरलाल के जंक्त में नक्सलियों की मौजूदगी के इनपुट पुलिस को मिले थे।

6 अलग-अलग टुकड़ियों में जवानों ने किया सर्च ऑपरेशन

इसी इन्पुट पर सुकमा डीभारनी, एसटीएफ व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी को एंटी नक्सल सर्च ऑपरेशन के लिए स्थाना किया गया। ऑपरेशन के दौरान जवानों को अलग-अलग 6 टुकड़ियां कंशल में पहुंची जहां मंगलवार की सुबह 8 से 9 बजे के बीच नक्सलियों द्वारा प्लॉट किए गए आईईडी में उन्होंने विस्फोट कर दिक, जिसकी चपेट में आकर तीन जवान, बारसे राम, महाली मुकेश व सलीम तिर्की भावल हो गए। इनमें बरसे रामा व मादी मुकेश को प्राथमिक उपचार माह एयरलिफ्ट कर रायपुर रेफर कर दिया गया। तीनों जवान खतरे से बाहर बताए गए हैं।

4 टीमें लौट रहीं, दो टीमें अब भी ऑपरेशन पर डटी

इथर जवानों ने एक नक्सली को मार गिख्या है। मारे गए नकाली का सब भी जवानों ने बरामद कर लिया है। हालांकि अब तक मारे गए नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पई है। पुलिस अफसरों की मानें तो पुलिस पार्टी के लौटने के बाद मारे गए नबाली को शिनाख्त हो सकेगी।

 

पाँच छोटे हेडिंग्स के साथ बुलेट पॉइंट्स

  • खुफिया सूचना पर छापा: सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चवण ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही STF‑CRPF‑DRG की संयुक्त टीम को ऑपरेशन पर भेजा था।

  • छः अलग-अलग टुकड़ियाँ सर्च पर: छह टीमों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिनमें से चार लौट रही थीं और दो अब भी कार्रवाई में थीं।

  • IED विस्फोट में तीन जवान घायल: मंगलवार सुबह IED विस्फोट में DRG के तीन जवान—बरसे राम, महाली मुकेश और सलीम तिर्की—गंभीर रूप से घायल हुए।

  • एक नक्सली ढेर, भारी हथियार बरामद: सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया और मौके से भारी मात्रा में हथियार, गोला–बारूद और विस्फोटक बरामद किए।

  • प्राकृतिक बाधाएँ बढ़ा रही मुश्किलें: बरसात, घना जंगल और कोहरे ने विजिबिलिटी घटा दी थी, जिससे जवानों को ऑपरेशन में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

 

इधर 4 टीमें वापस लौट राही हैं, जबकि दो टीमें अब भी ऑपरेशन पर कटी हुई है। बताया जाता है कि घना जंगल और बारिश के चलते बार कोहरे के नवरण निनिमिलिटी की समस्या का सामना जवानों को करना पड़ रहा है।

अंतर्जिला नक्सलियों की मौजूदगी का था इनपुट

पुलिस अधीक्षक किरण चवण ने बताया कि सुबह से लेकर देर शाम तक रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में मारे गए एक नक्सली ना राब बरामद कर लिया गया है। वहीं मौके से बड़े पैमाने पर हथियार, गोला-बारूद विस्फोटक सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है। मौके पर सुकमा दंतेवाड़ा अंतर्निला क्षेत्र के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिस पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया और कामयाबी मिली।

बस्तर | ऑपरेशन कगार बस्तर | CG Naxal News | Chhattisgarh Naxal | Chhattisgarh Naxalite active | Chhattisgarh Naxalite news | Chhattisgarh Naxal News

FAQ

यह मुठभेड़ कहाँ पर हुई और किसके निर्देश पर संचालन शुरू हुआ?
यह सुकमा जिले के परिया–केनलापाल क्षेत्र में हुई, जिसे STF, CRPF व DRG की संयुक्त सुरक्षा टीम ने सुचारू रूप से एक खुफिया सूचना के आधार पर शुरू किया था।
IED विस्फोट में घायल हुए जवान कौन थे और उनकी स्थिति क्या है?
विस्फोट में घायल हुए DRG जवानों में बरसे राम, महाली मुकेश व सलीम तिर्की शामिल हैं; दो को एयरलिफ्ट कर रायपुर रेफर किया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
अभी कितनी टीमें ऑपरेशन में लगी हैं और स्थिति क्या बनी हुई है?
छः टीमों ने सर्च ऑपरेशन किया था, जिनमें से चार लौट चुकी हैं जबकि दो अभी भी जंगल में कार्रवाई में लगी हैं।
क्या कोई नक्सली ढेर हुआ, और क्या बरामद किया गया है?
एक नक्सली को मार गिराया गया है और मौके से भारी हथियार, गोला–बारूद व विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है; लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

नक्सली बस्तर Chhattisgarh Naxalite active Chhattisgarh Naxal Chhattisgarh Naxalite news CG Naxal News Chhattisgarh Naxal News ऑपरेशन कगार बस्तर