/sootr/media/media_files/2025/07/30/soldiers-6-contingents-remained-stationed-jungle-in-rain-bastar-2025-07-30-12-47-33.jpg)
परिया-केनलापाल में मुठभेड़ जारी है। जवान बरसते पानी में कटे हुए हैं। विजिबिलिटी की समस्या जवानों को हो रही है वहां जवानों एक नक्सली को मार गिराया है, यहीं तीन जवान आईईडी विस्फोट से पायल हो गए है। मिली जानवमी के मुताबिक मुकमा जिले के परिवा-केरलाल के जंक्त में नक्सलियों की मौजूदगी के इनपुट पुलिस को मिले थे।
6 अलग-अलग टुकड़ियों में जवानों ने किया सर्च ऑपरेशन
इसी इन्पुट पर सुकमा डीभारनी, एसटीएफ व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी को एंटी नक्सल सर्च ऑपरेशन के लिए स्थाना किया गया। ऑपरेशन के दौरान जवानों को अलग-अलग 6 टुकड़ियां कंशल में पहुंची जहां मंगलवार की सुबह 8 से 9 बजे के बीच नक्सलियों द्वारा प्लॉट किए गए आईईडी में उन्होंने विस्फोट कर दिक, जिसकी चपेट में आकर तीन जवान, बारसे राम, महाली मुकेश व सलीम तिर्की भावल हो गए। इनमें बरसे रामा व मादी मुकेश को प्राथमिक उपचार माह एयरलिफ्ट कर रायपुर रेफर कर दिया गया। तीनों जवान खतरे से बाहर बताए गए हैं।
4 टीमें लौट रहीं, दो टीमें अब भी ऑपरेशन पर डटी
इथर जवानों ने एक नक्सली को मार गिख्या है। मारे गए नकाली का सब भी जवानों ने बरामद कर लिया है। हालांकि अब तक मारे गए नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पई है। पुलिस अफसरों की मानें तो पुलिस पार्टी के लौटने के बाद मारे गए नबाली को शिनाख्त हो सकेगी।
पाँच छोटे हेडिंग्स के साथ बुलेट पॉइंट्स
|
इधर 4 टीमें वापस लौट राही हैं, जबकि दो टीमें अब भी ऑपरेशन पर कटी हुई है। बताया जाता है कि घना जंगल और बारिश के चलते बार कोहरे के नवरण निनिमिलिटी की समस्या का सामना जवानों को करना पड़ रहा है।
अंतर्जिला नक्सलियों की मौजूदगी का था इनपुट
पुलिस अधीक्षक किरण चवण ने बताया कि सुबह से लेकर देर शाम तक रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में मारे गए एक नक्सली ना राब बरामद कर लिया गया है। वहीं मौके से बड़े पैमाने पर हथियार, गोला-बारूद विस्फोटक सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है। मौके पर सुकमा दंतेवाड़ा अंतर्निला क्षेत्र के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिस पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया और कामयाबी मिली।
बस्तर | ऑपरेशन कगार बस्तर | CG Naxal News | Chhattisgarh Naxal | Chhattisgarh Naxalite active | Chhattisgarh Naxalite news | Chhattisgarh Naxal News
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧