जवानों की बड़ी कार्रवाई, 13 नक्सली हुए गिरफ्तार... कई बड़े वारदात में थे शामिल

Chhattisgarh Naxal News : जवानों ने मुठभेड़ में 9 आतंकियों को मार गिराने के साथ-साथ 13 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी में जवानों ने बड़ा खुलासा किया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
soldiers Big action 13 Naxals arrested
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Naxal News : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। जवानों ने मुठभेड़ में 9 आतंकियों को मार गिराने के साथ-साथ 13 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी में जवानों ने बड़ा खुलासा किया है। इसमें 6 माओवादियों की तर्रेम और 7 माओवादियों की गंगालूर थाना से गिरफ्तारी की गई है।

ये सभी नक्सली IED प्लांट करना, विस्फोटक करने, नक्सल संगठना का प्रचार-प्रसार करने की घटना में शामिल थे। जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम गंगालूर के जंगल में निकली हुई थी। यहां फोर्स को देख कुछ लोग भाग रहे थे। घेराबंदी कर 7 लोगों को पकड़ लिया। जिनसे पूछताछ की गई।

अलग-अलग घटनाओं में शामिल थे नक्सली

गिरफ्तारी के बाद जवानों ने बताया की नक्सली अलग-अलग घटनाओं में शामिल थे। सभी ने अपना नाम सुक्कू पदम ऊर्फ (उम्र - 58 वर्ष), लच्छू माड़वी (उम्र - 30 वर्ष), रघु कुरसम (उम्र - 33 वर्ष), नारायण कुरसम (उम्र - 52 वर्ष), पायकू कोरसा (उम्र - 33 वर्ष), गडडू पूनेम (उम्र - 28 वर्ष) और मंगू पूनेम (उम्र - 43 वर्ष) बताया। वहीं दूसरी टीम तर्रेम की तरफ निकली हुई थी। इसमें एसटीएफ  के जवान भी शामिल थे। 

इस टीम ने तर्रेम के जंगल से 6 लोगों को पकड़ा। इनमें मिड़गम सोना (उम्र - 27 वर्ष), उडम छोटू (उम्र - 20 वर्ष), डोडी अर्जुन (उम्र - 25 वर्ष), डोडी जोगा (उम्र - 22 वर्ष), ओयाम हड़मा (उम्र - 25 वर्ष), आयतु ओयाम (उम्र - 20 वर्ष) शामिल हैं। दोनों जगह से पकड़े गए लोगों से जब पूछताछ हुई। जब इनकी हिस्ट्री खंगाली गई तो ये नक्सल संगठन के सदस्य होना पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनके पास से पुलिस ने नक्सल सामान भी बरामद किया है। ये सभी अलग-अलग घटनाओं में शामिल रहे हैं।



नक्सलियों के खिलाफ जवानों की कड़ी कार्रवाई

नक्सली हिंसा के खिलाफ जवान लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहे है। जंगलों में छिपे खूंखार नक्सलियों को मार गिराने के साथ-साथ सुरक्षाबल बस्तर के चप्पे-चप्पे में अभियान चला रहे है। इस अभियान के तहत वह नक्सली जो हिंसा छोड़कर आम जिंदगी जीना चाहते है वे आत्मसमर्पण करते है। राज्य सरकार आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्निवास में मदद करती है।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Chhattisgarh Naxalite arrested Chhattisgarh Naxal problem Chhattisgarh Naxalites Chhattisgarh Naxal News Campaign against Chhattisgarh Naxalites Chhattisgarh naxal state Chhattisgarh Naxal chhattisgarh naxal attack news Chhattisgarh Naxalite news Chhattisgarh Naxalite ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack