6 बड़े नक्सली फाइटर्स को जवानों ने घुसकर मारा... टॉप लीडरों के थे खास

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। अबूझमाड़ के काकुर-पारिया जंगल में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने माओवादी संगठन के 6 खूंखार नक्सलियों को मार गिराया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Soldiers entered killed 6 big Naxal fighters close top leaders
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए छह नक्सलियों पर कुल 48 लाख रुपए का इनाम था। अबूझमाड़ के परिया-काकुर गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने चार महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों को ढेर किया था। मारे गए नक्सली, माओवादी संगठन के अहम कैडर थे। इनके पास विशेष जिम्मेदारी थी।

नक्सली संगठन के बेस्ट फाइटर्स थे

मारे गए नक्सली में PLGA प्लाटून नंबर 1 का कमांडर राहुल पुनेम समेत अन्य सदस्य शामिल हैं। मारे गए नक्सली, नक्सल संगठन के बड़े लीडरों के लिए सुरक्षा देने का काम करते थे। यह लोग माओवादियों के टॉप लीडरों को एक स्थान से दूसरे स्थान सुरक्षित पहुंचाने का काम करते थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल संगठन में PLGA प्लाटून नंबर के बेस्ट फाइटर्स थे।

नक्सलियों का सफाया- अबूझमाड़ के जंगल में 6 नक्सली मारे गए, जिनमें 4 महिला सदस्य थीं।

बेस्ट फाइटर्स थे शामिल- मारे गए सभी नक्सली PLGA के प्लाटून नंबर 1 के प्रशिक्षित और विश्वसनीय लड़ाके थे।

कमांडर समेत मारे गए- प्लाटून के कमांडर राहुल पुनेम उर्फ लच्छू भी इस मुठभेड़ में ढेर हुआ।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई- सुरक्षाबलों को नक्सल मूवमेंट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया।

भारी मात्रा में हथियार जब्त- AK-47, स्नाइपर, SLR, इंसास राइफल और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।

 


गढ़ में घुसकर मारा


सुरक्षाबल के जवानों को जानकारी मिली थी कि नक्सली मूवमेंट करने वाले हैं। जिसके बाद सुरक्षाबल के जवान मिशन पर मिलने थे। बरसात के मौसम में मिशन मुश्किलों भरा था लेकिन जवानों ने 18 जुलाई को नक्सलियों के गढ़ में घुसकर इन्हें घेरकर मारा है। जवानों को इन नक्सलियों के पास से मौके से स्नाइपर, AK-47, इंसास और SLR, राइफल समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद की है।


कौन-कौन से नक्सली मारे गए

अधिकारियों ने बताया कि डिविजनल कमेटी सदस्य तथा पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के प्लाटून नंबर-1 के कमांडर राहुल पुनेम उर्फ लच्छू पुनेम तथा पीएलजीए के प्लाटून नंबर-एक के सदस्य उंगी टाटी, मनीषा, टाटी मीना उर्फ सोमरी, हरीश उर्फ कोसा और कुड़ाम बुधरी को ढेर किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए सभी नक्सलियों पर आठ-आठ लाख रूपए यानी कुल 48 लाख रूपए का इनाम था।

FAQ

यह मुठभेड़ कहां हुई थी?
नारायणपुर जिले के परिया-काकुर गांव के जंगलों में।
मारे गए नक्सलियों पर कुल कितना इनाम था?
सभी पर 8-8 लाख यानी कुल 48 लाख रुपए का इनाम था।
कौन था सबसे बड़ा नक्सली नेता जो मारा गया?
PLGA प्लाटून नंबर-1 का कमांडर राहुल पुनेम उर्फ लच्छू।
सुरक्षाबलों को क्या-क्या बरामद हुआ?
स्नाइपर, AK-47, SLR, इंसास राइफल और विस्फोटक सामग्री।
मारे गए नक्सली किस कार्य में शामिल थे?
ये टॉप लीडरों की सुरक्षा और उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने का काम करते थे।

CG Naxal News | 6 बड़े नक्सली मारे गए | नारायणपुर में 6 बड़े नक्सली मारे गए | नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ | नारायणपुर की खबर | नारायणपुर नक्सली न्यूज

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

नारायणपुर नक्सली न्यूज नारायणपुर की खबर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ CG Naxal News 6 बड़े नक्सली मारे गए नारायणपुर में 6 बड़े नक्सली मारे गए