/sootr/media/media_files/2025/07/21/soldiers-entered-killed-6-big-naxal-fighters-close-top-leaders-2025-07-21-10-16-35.jpg)
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए छह नक्सलियों पर कुल 48 लाख रुपए का इनाम था। अबूझमाड़ के परिया-काकुर गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने चार महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों को ढेर किया था। मारे गए नक्सली, माओवादी संगठन के अहम कैडर थे। इनके पास विशेष जिम्मेदारी थी।
नक्सली संगठन के बेस्ट फाइटर्स थे
मारे गए नक्सली में PLGA प्लाटून नंबर 1 का कमांडर राहुल पुनेम समेत अन्य सदस्य शामिल हैं। मारे गए नक्सली, नक्सल संगठन के बड़े लीडरों के लिए सुरक्षा देने का काम करते थे। यह लोग माओवादियों के टॉप लीडरों को एक स्थान से दूसरे स्थान सुरक्षित पहुंचाने का काम करते थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल संगठन में PLGA प्लाटून नंबर के बेस्ट फाइटर्स थे।
नक्सलियों का सफाया- अबूझमाड़ के जंगल में 6 नक्सली मारे गए, जिनमें 4 महिला सदस्य थीं। बेस्ट फाइटर्स थे शामिल- मारे गए सभी नक्सली PLGA के प्लाटून नंबर 1 के प्रशिक्षित और विश्वसनीय लड़ाके थे। कमांडर समेत मारे गए- प्लाटून के कमांडर राहुल पुनेम उर्फ लच्छू भी इस मुठभेड़ में ढेर हुआ। गुप्त सूचना पर कार्रवाई- सुरक्षाबलों को नक्सल मूवमेंट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया। भारी मात्रा में हथियार जब्त- AK-47, स्नाइपर, SLR, इंसास राइफल और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। |
गढ़ में घुसकर मारा
सुरक्षाबल के जवानों को जानकारी मिली थी कि नक्सली मूवमेंट करने वाले हैं। जिसके बाद सुरक्षाबल के जवान मिशन पर मिलने थे। बरसात के मौसम में मिशन मुश्किलों भरा था लेकिन जवानों ने 18 जुलाई को नक्सलियों के गढ़ में घुसकर इन्हें घेरकर मारा है। जवानों को इन नक्सलियों के पास से मौके से स्नाइपर, AK-47, इंसास और SLR, राइफल समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
कौन-कौन से नक्सली मारे गए
अधिकारियों ने बताया कि डिविजनल कमेटी सदस्य तथा पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के प्लाटून नंबर-1 के कमांडर राहुल पुनेम उर्फ लच्छू पुनेम तथा पीएलजीए के प्लाटून नंबर-एक के सदस्य उंगी टाटी, मनीषा, टाटी मीना उर्फ सोमरी, हरीश उर्फ कोसा और कुड़ाम बुधरी को ढेर किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए सभी नक्सलियों पर आठ-आठ लाख रूपए यानी कुल 48 लाख रूपए का इनाम था।
FAQ
CG Naxal News | 6 बड़े नक्सली मारे गए | नारायणपुर में 6 बड़े नक्सली मारे गए | नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ | नारायणपुर की खबर | नारायणपुर नक्सली न्यूज
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧