जवानों ने जिन्हें मारा वे कम्यूनिकेशन टीम में करते थे काम... पर्चे-बैनर लगाने का था जिम्मा

सुरक्षाबलों ने मारे गए इन चार नक्सलियों की पहचान की पुष्टि की है; इनमें दो महिला समेत तीन एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) और एक पार्टी सदस्य शामिल हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
soldiers killed naxals communication team putting pamphlets banners
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीजापुर जिले के मामरगुम-गंगलूर क्षेत्र में शनिवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए 4 नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है। बताया जाता है कि मारे गए नक्सलियों में 2 महिला नमस्ती भी शामिल हैं। हरों पर कुल 17 लाख रुपए का झाम घोषित है। मारे गए नकलियों में 3 एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) म एक पार्टी सदस्य है। चारों मृत नसरूली दक्षिण सब जोनल ब्यूरो से जुड़े हुए थे। 

कम्यूनिनेनात टीम का हिस्सा थे नक्सली

मारे गए नक्सली इसी ब्यूरो की कम्यूनिनेनात टीम का हिस्सा थे। आपसी संवाद के साथ ही पचों-बैनर, पोस्टरों के जरिए प्रचार-प्रसार करने के साथ ही जारी किए जाने वाले पत्रों, क्यानों और प्रेसनोट्स को भी फैलाने का काम करते थे। इधर नक्सली नेताओं के आपसी संवाद का जिम्मा भी इसी टीम पर था।

इन नसलियों के मारे जाने से अब मलियों का कम्यूनिकेशन सिस्टम भी प्रभावित होगा। हालांकि इनकी टीम का प्रमुख संदोष अब भी जवानों की पहुंच से चाहर है। पुलिस का दावा है कि कह या तो जल्द ही सरेंडर करेगा या मारा जाए।


मारे गए नक्सलियों पर इनाम घोषित था

 शनिवार की देर रात बरसते पानी में जवानों की पार्टी मारे गए नक्सलियों के शव समेत हथियार, गोला-बारूद सहित अन्य सामान लेकर लौटी। मारे गर नक्सलियों में दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के प्रकटून नंबर 10 के 5 लाख के इनामी एसीएम हुंगा, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के प्लाटून नंबर 30 की 5 लाख की इनामी एसीएम लक्खे, दक्षिण सब जोनल म्यूरो की एससीएम 5 लाख फी इनामी भोंगे और और दक्षिण सम बोनल ब्यूरो के कम्यूनिकेशन टीम के प्रमुख संतोष का गार्ड 2 लाख का इनामी निकल उर्फ यहुल शामिल हैं। 

 

कम्यूनिकेशन टीम के करीब थे मारे गए नक्सली- यह टीम पचों‑बैनर, पोस्टर, प्रेस नोट्स और संवाद फैलाने का कार्य करती थी।


 इनामधारी शीर्ष सदस्यों के नाम- हुंगा (ACM, प्लाटून 10) – ₹5 लाख, लक्खे (ACM, प्लाटून 30) – ₹5 लाख, भोंगे (SCM सदस्य) – ₹5 लाख


हथियार और गोला-बारूद बरामद- INSAS-SLR, सात धार राइफल, 3 मैग्जीन (15 राउंड)


बस्तर में 19 महीनों में 425 नक्सली ढेर- IG बस्तर, सुंदरराज पी के अनुसार, ये नशस्त्र अभियान सुरक्षा बलों की रणनीति एवं पुरजेवन जनसहयोग का परिणाम हैं।


भविष्य की रणनीतियाँ और अपेक्षाएं- पुलिस का कहना है कि संतोष अब या तो सरेंडर करेगा या गिरफ्तार होगा – दोनों में से शीघ्र

 

इसके साथ ही जानों ने सर्चिग के दौरान एक सप्तभार राइफल के सक्ष्य 3 मैग्जीन व 15 राठेड, एक इंसास सफल, 3 मैग्जीन में 40 राउंड, एक 303 राइफल में 15 राउंड, एक बीनीएल लॉन्चर व ३ रोल आदि बरामद किए गए हैं।

19 महीनों में 425 नक्सलियों को किया गया ढेरः आईजी

अर्थणी सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर में चतार जा रहे नसल विरोधी अभियानों में पुलिस को लगातार कामपानी मिलती चली जा रही है। बीते 19 महीनों में 425 हार्डकोर नमालियों को ढेर किया जा चूका है। ये सुरक्षा बलों की सटीक रणनीति, साहस व जनसहयोग का ही नतीजा है। विशेष रूप से मानसून की कठिन परिस्थितियों के बावजूद जवान पूरे जोश के साथ नक्सलियों कर सामना कर रहे हैं।

CG Naxal News | CG Naxal encounter | chhattisgarh naxal attack news | ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack | Chhattisgarh Naxal | छत्तीसगढ़ का नक्सलगढ़ बीजापुर | नक्सली बीजापुर न्यूज | नारायणपुर-बीजापुर नक्सल मुठभेड़

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

बीजापुर ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack छत्तीसगढ़ का नक्सलगढ़ बीजापुर Chhattisgarh Naxal chhattisgarh naxal attack news CG Naxal News CG Naxal encounter नक्सली बीजापुर न्यूज नारायणपुर-बीजापुर नक्सल मुठभेड़