CM साय का बड़ा ऐलान- ST-SC, OBC अभ्यर्थियों को मिलेगी UPSC की फ्री कोचिंग

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ऐलान किया कि, आदिम जाति विभाग की तरफ से नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के 185 अभ्यर्थियों को फ्री कोचिंग मिलेगी। दिल्ली में कहीं भी रहने पर स्टाइपेंड, किराया नहीं देना पड़ेगा।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
ST-SC, OBC candidates free UPSC coaching - CM the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में बड़ा ऐलान किया है। रायपुर के पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणाएं की। सीएम साय ने ऐलान किया कि, आदिम जाति विभाग की तरफ से नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के 185 अभ्यर्थियों को फ्री कोचिंग मिलेगी। दिल्ली में कहीं भी रहने पर स्टाइपेंड, किराया नहीं देना पड़ेगा। शासकीय नौकरी में युवाओं को 5 साल की छूट, नालंदा परिसर में सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी।


बलौदाबाजार में बनेगा इंडोर स्टेडियम

भाषण में सीएम साय ने घोषणा की - रायगढ़, बलौदाबाजार में इंडोर स्टेडियम कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। जशपुर जिले के कुनकुरी में आधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण होगा। आदिम जाति विभाग की तरफ से नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के 185 अभ्यर्थियों को फ्री कोचिंग मिलेगी। दिल्ली में कहीं भी रहने पर स्टाइपेंड, किराया नहीं देना पड़ेगा। शासकीय नौकरी में युवाओं को 5 साल की छूट, नालंदा परिसर में सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी।


नक्सलियों से निपटने SIA का गठन

बीते 8 महीने में छत्तीसगढ़ के जवानों ने 146 नक्सलियों को मार गिराया। 32 नए कैंप खोले, 29 नए शुरू कर रहे हैं, नक्सलवादी घटनाओं से निपटने के लिए अनुसंधान की कार्रवाई अच्छे से हो सके इसलिए एसआईए का गठन हुआ। अंदरूनी इलाकों में नए कैंप की स्थापना कर लोगों को विकास की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। नियद नेल्लानार योजना से कैंप के पास 5 किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले गांवों के लोगों को कई लाभ दिया जा रहा है।

Chhattisgarh News CG News Chhattisgarh News News chhattisgarh news in hindi CM Vishnu Deo Sai chhattisgarh cm vishnu deo sai cg news update CM vishnu Deo Sai big announcement