Chhattisgarh Foundation Day : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के स्थापना दिवस यानी 1 नवंबर को सरकारी अवकाश की घोषणा की है। इसे सभी सरकारी कार्यलयों और संस्थानों के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। हालांकि, बैंक और ट्रेजरी जैसी वित्तीय संस्थाओं पर यह आदेश लागू नहीं होगा।
1 से 6 नवंबर पर लाइटिंग के निर्देश
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 1 नवंबर को स्थानीय अवकाश का आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही सरकार ने सभी जिलों में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 5 नवंबर को एक दिवसीय कार्यक्रम करने के निर्देश दिए हैं।
इसके तहत जिला स्तर पर सभी विभागों की ओर से 5 नवंबर को प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिलों में स्थानीय स्तर पर ही कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
हर जिले के कार्यक्रम में प्रशासनिक अफसरों के साथ-साथ वहां के प्रभारी मंत्री, विधायक और सांसद भी मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सभी जिलों में राज्य स्थापना दिवस पर 1 से 6 नवंबर तक सरकारी भवनों पर रोशनी करने को कहा गया है।
ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश राज्य से अलग होकर 1 नवंबर 2000 कोछत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया। छत्तीसगढ़ 1 लाख 35 हजार 194 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला है। साल 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की जनसंख्या लगभग 2.55 करोड़ है।