गणेश विसर्जन और ईद-मिलाद पर कड़ा पहरा, DJ और पटाखों पर लगा बैन

Ganesh Visarjan Tableau In Raipur : रायपुर में आगामी गणेश विसर्जन झांकी और ईद मिलाद-उन-नबी को देखते हुए प्रशासन ने सख्त सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Strict vigil Ganesh Visarjan Eid Milad DJ firecrackers banned
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर में आगामी गणेश विसर्जन झांकी और ईद मिलाद-उन-नबी को देखते हुए प्रशासन ने सख्त सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। झांकी 8 सितंबर को निकाली जाएगी और इस दौरान DJ बजाने व पटाखों के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। शहरभर के चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और हर गतिविधि पर नज़र रखने के लिए CCTV कैमरों से निगरानी की जाएगी।

इस संबंध में मंगलवार को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एडीएम उमाशंकर बंदे, एएसपी लखन पटले, एएसपी ट्रैफिक प्रशांत शुक्ला और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि लोग त्योहारों को उत्साह के साथ मनाएं, लेकिन शांति और भाईचारा बनाए रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।

DJ और पटाखों पर कड़ा प्रतिबंध

एएसपी लखन पटले ने साफ किया कि जुलूस के दौरान DJ नहीं बजाया जाएगा और पटाखों का भी इस्तेमाल पूरी तरह से वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जुलूस का रूट पहले से तय किया गया है।

हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई

पुलिस ने चेतावनी दी है कि त्योहारों के दौरान हुड़दंग या शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में शांति समिति और स्थानीय लोगों के साथ नियमित बैठक करें।

सुरक्षा पर पैनी नजर

त्योहारों में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हर चौक-चौराहे पर अतिरिक्त बल तैनात रहेगा। इसके अलावा, CCTV कैमरों से निगरानी होगी ताकि किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

प्रशासन ने अपील की है कि गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी दोनों पर्व सौहार्द और भाईचारे के माहौल में मनाए जाएं। अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों की खुशियां तभी पूरी होंगी जब शहर का माहौल सुरक्षित और शांतिपूर्ण बना रहे।

रायपुर में गणेश विसर्जन | Ganesh Visarjan | Ganesh Visarjan In Raipur | Ganesh Visarjan In Chhattisgarh

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧   

रायपुर में गणेश विसर्जन Ganesh Visarjan In Raipur Ganesh Visarjan In Chhattisgarh गणेश विसर्जन Ganesh Visarjan