विद्यार्थियों की बल्ले-बल्ले, छात्रों को मिल रहा स्कॉलरशिप... जानिए कैसे करें आवेदन

Online Post Matric Scholarship 2024 : ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिल रहा है। बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Students are getting scholarship in chhattisgarh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Online Post Matric Scholarship 2024 : छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिल रहा है। बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए जिले में संचालित समस्त शैक्षणिक शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय, मेडिकल, कृषि, वेटनरी, पॉलीटेक्निक कॉलेज, आई.टी.आई., नर्सिंग, डी.एड. एवं बी.एड. में अध्ययन कर रहें अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पात्र होंगे। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://postmatric-scholarsip.cg.nic.in पर किया जा सकता है।

पोस्ट मैट्रिक छात्रों को मिलेगा स्कॉलरशिप

आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु नवीन एवं नवीनीकरण ऑनलाइन आवेदन हेतु अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित है। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने के लिए 14 नवम्बर तक एवं सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने के लिए 21 नवम्बर 2024 तक का समय रहेगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था जिम्मेदार होंगे। पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा। 

ऑनलाइन कर कर सकते है आवेदन

सभी विद्यार्थी आवेदन करते समय ध्यान रखें कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि कराएं। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु किए गए आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाईल नम्बर पर ओ.टी.पी. के माध्यम से किया जाएगा। वर्ष 2024-25 से अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से ओटीआर की प्रविष्टि ऑनलाइन आवेदन करते समय किया जाना है। इस संबंध में संबंधित संस्था द्वारा प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

पोस्ट मैट्रिक छात्रों को मिलेगा स्कॉलरशिप ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2024 ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति Online Post Matric Scholarship 2024 in CG Online Post Matric Scholarship 2024