/sootr/media/media_files/2025/08/12/students-studying-in-rain-under-open-sky-abhanpur-2025-08-12-10-12-27.jpg)
छत्तीसगढ़ के अभनपुर विकासखंड स्थित हसदा-2 गांव का शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन दिनों जर्जर हालत में है। कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं सुरक्षित क्लासरूम के अभाव में खुले मैदान, कैंटीन या लैब में पढ़ने को मजबूर हैं। भवन की छत और खंभे इतने कमजोर हो चुके हैं कि कभी भी गिर सकते हैं, जिससे बच्चों की जान को खतरा बना रहता है।
खंडहर में बदला स्कूल
1981 में निर्मित यह स्कूल भवन समय के साथ खंडहर में बदल गया है। वर्ष 2012-13 में जनसहयोग से चार कमरे और एक लैब का निर्माण हुआ, लेकिन ये सुविधाएं भी पर्याप्त नहीं हैं। छात्र बताते हैं कि बारिश के दिनों में क्लास रोककर छुट्टी दे दी जाती है, क्योंकि खुले में बैठना और जर्जर छत के नीचे पढ़ना दोनों ही जोखिम भरा है।
कई मेधावी छात्रों का कहना है कि खुले में पढ़ाई करने से ध्यान भटकता है—कभी सड़क से गुजरते वाहन, तो कभी आवारा जानवर बाधा बनते हैं। परिणामस्वरूप, कई विद्यार्थियों के अंक 20-30% तक गिर गए हैं।
नए भवन के लिए बार-बार कर रहे मांग
प्राचार्य रामकृष्ण निषाद ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पढ़ाई खुले में या अन्य अस्थायी स्थानों पर कराई जाती है। उन्होंने कई बार नए भवन के लिए प्रस्ताव भेजा और सांसद-विधायक से गुहार लगाई, लेकिन अभी तक मंजूरी नहीं मिली। ग्राम सरपंच के अनुसार, पिछले 44 वर्षों में कई बार शासन को पत्र भेजे गए, और पिछले 15 साल से लगातार पत्राचार जारी है।
केवल आश्वासन दे रहे नेता
जनवरी में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक वर्ष में नया भवन बनाने का आश्वासन दिया था, मगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। गांव के लोग और अभिभावक सरकार से जल्द से जल्द नया स्कूल भवन बनाने की मांग कर रहे हैं, ताकि बच्चे सुरक्षित माहौल में शिक्षा प्राप्त कर सकें। फिलहाल यह स्कूल ‘दिया तले अंधेरा’ की मिसाल बना हुआ है, जहां न सुरक्षित कक्षाएं हैं, न बिजली की सही व्यवस्था।
छत्तीसगढ़ सरकारी स्कूल | छत्तीसगढ़ सरकारी स्कूलों की बदहाली | cg government school | Chhattisgarh government school | CG News | cg news in hindi | cg news latest today
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us