IIIT में एआई और डेटा साइंस में पढ़ाई के साथ फील्ड में सीखेंगे काम

ट्रिपलआईटी, नया रायपुर में सीएम आईटी फैलोशिप के तहत तहत शुरू हो रहा एमटेक इन एआई एंड डाटा साइंस प्रोग्राम इसी मॉडल का हिस्सा है। कोर्स में एडमिशन के लिए 240 आवेदन मिले।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
studying AI Data Science IIIT also learn work field
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ सरकार और ट्रिपलआईटी नया रायपुर द्वारा मिलकर विकसित किया गया एमटेक इन एआई एंड डेटा साइंस प्रोग्राम अब युवाओं के लिए एक नया स्किल-बेस्ड शिक्षा मॉडल बनकर सामने आया है। यह प्रोग्राम "वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग" यानी पढ़ाई के साथ काम करने की अवधारणा पर आधारित है।

ऐसे मिलेगा एडमिशन

इस दो वर्षीय मास्टर्स प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कुल 240 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 170 उम्मीदवारों को 7 अगस्त को स्किल टेस्ट में शामिल होने का मौका मिलेगा। 70 उम्मीदवार अयोग्य घोषित किए गए हैं। चयनित कैंडिडेट्स को स्किल टेस्ट के माध्यम से मूल्यांकन किया जाएगा, जिसमें प्रैक्टिकल और स्टिन आधारित परीक्षा दोनों शामिल हैं।

कोर्स की शर्तें

इस कोर्स में सिर्फ 25 सीटें हैं, जिनमें 33% यानी लगभग 7 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। प्रवेश के लिए 10 वर्षों तक मान्य GATE स्कोर अनिवार्य है। कोर्स में 9 महीने कक्षा शिक्षण और 15 महीने सरकारी विभागों में कार्य अनुभव शामिल है।

ट्रेंड क्यों बढ़ रहा है

- स्किल बेस्ड हायरिंग बढ़ने लगी है, सिर्फ डिग्री मायने नहीं रखती।
- गवर्नेस में इनोवेशन और डेटा संचालित निर्णय लेने की जरूरत बढ़ी है।
- स्टूडेंट्स भी अब सिर्फ पढ़ना नहीं, स्थिल-टाइम इम्पैक्ट करना चाहते हैं।

स्टायफंड और बॉन्ड की शर्त

चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 50,000 स्टायफंड मिलेगा। हालांकि, उन्हें पहले ट्यूशन फीस और एक बॉन्ड साइन करना होगा। अगर कोई छात्र कोर्स बीच में छोड़ता है, तो उसे 2 लाख की फैलोशिप और ट्यूशन फीस लौटानी होगी।

ट्रिपलआईटी छत्तीसगढ़ | IIIT New Raipur | IIIT में एआई और डेटा साइंस की पढ़ाई | CG News | cg news latest today | cg news update | cg news today

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

cg news today cg news update cg news latest today CG News IIIT में एआई और डेटा साइंस की पढ़ाई IIIT New Raipur ट्रिपलआईटी नया रायपुर ट्रिपलआईटी छत्तीसगढ़
Advertisment