/sootr/media/media_files/2025/08/24/system-active-heavy-rain-alert-issued-2025-08-24-22-12-25.jpg)
छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में झमाझम बारिश के संकेत दिए हैं। हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कई जगहों पर गरज-चमक के आसार हैं, जबकि कुछ जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। लगातार हो रही बारिश ने तापमान को भी नीचे गिरा दिया है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है।
पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई?
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। वहीं बिलासपुर और दुर्ग जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई। जगदलपुर में अधिकतम तापमान 30.8°C और दुर्ग में न्यूनतम 18.0°C रहा।
प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश किन जगहों पर हुई?
पुसौर – 9 सेमी. रायगढ़ – 8 सेमी. मरी बंगला देवरी और रतनपुर – 7 सेमी. चांपा, नया बाराद्वार, तखतपुर, बलौदा, मालखरौदा – 6 सेमी. मरवाही, बेलतरा, सरिया, बालोद सहित कई स्थानों पर 5 सेमी अन्य अधिकांश जगहों पर 4 सेमी से कम वर्षा दर्ज की गई।
जानिए सिनॉप्टिक सिस्टम का हाल
पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जो अगले 24 घंटों में झारखंड की ओर बढ़ते हुए कमजोर होगा। समुद्र तल पर गंगानगर से बंगाल की खाड़ी तक मानसून की द्रोणिका फैली हुई है। आज यानी 25 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है।
भारी वर्षा और गरज-चमक के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी। कल एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। अगले दो दिनों में भी प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। कुछ जिलों में भारी वर्षा और गरज-चमक के आसार रहेंगे।
CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | CG Today Weather Update | Weather update | Weather Update Today | Weather Updates
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧