/sootr/media/media_files/2025/08/06/sword-arrest-on-ias-officers-notice-issued-2025-08-06-09-37-01.jpg)
छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) में 660 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच तेज हो गई है। इस मामले में आधा दर्जन से अधिक IAS और अन्य अधिकारियों को जांच एजेंसी ने नोटिस जारी किया है। इन अधिकारियों को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुए, तो गिरफ्तारी और रिमांड की कार्रवाई हो सकती है।
जेल में बंद हैं ये आरोपी
इस घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शशांक चोपड़ा सहित पांच सरकारी अधिकारियों—बसंत कुमार कौशिक, छिरोद रौतिया, कमलकांत पाटनवार, डॉ. अनिल परसाई और दीपक कुमार बंधे—को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
EOW ने 18,000 पन्नों का चालान भी कोर्ट में पेश किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में शशांक चोपड़ा, उनके रिश्तेदारों और CGMSC के एक अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापों में मिले सबूतों के आधार पर अब अन्य अधिकारियों से पूछताछ की तैयारी है।
जेल में होगी ED की पूछताछED ने जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ के लिए विशेष न्यायाधीश की अदालत में आवेदन देने की योजना बनाई है। यह घोटाला दिसंबर 2024 में उस समय सुर्खियों में आया, जब पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय, CBI और ED में शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद राज्य सरकार के निर्देश पर EOW ने छापेमारी कर पांच लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की।
कैसे हुआ घोटाला?
EOW की जांच के अनुसार, CGMSC अधिकारियों ने मोक्षित कॉर्पोरेशन को मात्र 27 दिनों में 750 करोड़ रुपये के ऑर्डर दिए। मेडिकल किट और उपकरणों की तत्काल आवश्यकता नहीं होने के बावजूद, योजनाबद्ध तरीके से खरीदारी की गई और सामान अस्पतालों को भेजा गया। मोक्षित कॉर्पोरेशन और श्री शारदा इंडस्ट्रीज ने टेंडर प्रक्रिया में साठगांठ की।
अधिकारियों ने टेंडर की शर्तें इन कंपनियों के पक्ष में तय कीं, जिससे अन्य कंपनियां प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गईं। इस रणनीति के चलते केवल मोक्षित और शारदा इंडस्ट्रीज को ही टेंडर मिले।
CGMSC में घोटाला | CGMSC में 660 करोड़ रुपये का घोटाला | CG News | cg news today | cg news update
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧