रायपुर से लगे आरंग के चाय वाले भुवनेश्वर साहू ने शेयर मार्केट में निवेश पर हर माह 8% तक कमीशन और दोगुना मुनाफे का झांसा देकर 40 लोगों से 30 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। ठगी के जाल में उसने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी फांस लिया। वह मैसेज भेजकर दावा करता था कि एक करोड़ निवेश करने पर मौके पर ही 1 लाख कैश, 5% कमीशन और दोगुना मुनाफा देगा।
10 करोड़ निवेश पर 10 लाख कैश और हर माह 8% कमीशन व दोगुना मुनाफा देगा। उसके मैसेज देखकर लोग पास आने लगे। वह अलग-अलग खाते में पैसा लेने लगा। जाल में फांसने के लिए उसने कुछ माह तक निवेशकों को पैसा भी दिया। लग्जरी गाड़ी गिफ्ट की। जब उसके पास करोड़ों की रकम जमा हो गई, तो वह अचानक गायब हो गया। परिजन ने 9 सितंबर को पुलिस में लापता होने की रिपोर्ट कराई।
12वीं पास निकला शातिर
ठगी के पैसे से ही एक करोड़ का मकान व जमीन खरीदी इस पड़ताल के दौरान 12 से ज्यादा लोगों से भास्कर ने बातचीत की। उन्होंने बताया कि 12वीं पास भुवनेश्वर साहू बस स्टैंड पर चाय ठेला लगाता था। फिर वह चेन मार्केटिंग में जुड़ गया। उसके बाद जमीन का कारोबार करने लगा। उसने फिर शेयर मार्केटिंग का काम शुरू किया।
उसने आधा एकड़ जमीन खरीदी और उसमें एक करोड़ से ज्यादा का आलीशान बंगला बनाया है। उसने एक महिला मित्र के लिए 90 लाख का मकान बनाया है। उसके नाम से कई प्रॉपर्टी भी खरीदी हैं। ठगी का पैसा आरंग- महासमुंद के आसपास निवेश किया है। उसके पास महंगी कार भी है। एक ऑफिस खोला था, जहां 3 स्टाफ रखे हैं। ठग के खातों में 20 करोड़ का ट्रांजेक्शन मिला।
ऐसा चला पूरा पड़ताल...
राजधानी से 25 किमी दूर मंदिर हसौद थाना में 5 अक्टूबर को शेयर मार्केट में निवेश के नाम से 12 लाख की ठगी का केस दर्ज किया गया। इसके बाद भास्कर ने पीड़ित कुबेर वर्मा से संपर्क किया और पड़ताल शुरू किया, तब पूरा मामला सामने आया।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें