/sootr/media/media_files/2025/08/03/teacher-beat-girls-like-cows-bulls-they-scared-go-school-ambikapur-2025-08-03-15-21-00.jpg)
अंबिकापुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला टीचर ने 11वीं की छात्राओं को इतना मारा कि हाथ में सूजन, पीठ पर निशान पड़ गए। दरअसल, अंबिकापुर में महिला टीचर ने 11वीं की छात्राओं को बांस की छड़ी से पीटा। इससे उनके हाथ सूज गए और पीठ पर निशान पड़ गए। जानकारी के मुताबिक केमेस्ट्री की क्लास में 15 छात्राएं मौजूद थी, जो रफ कॉपी में नोट्स लिख रही थी। इससे नाराज टीचर ने सभी को खड़ा किया और पिटाई शुरू कर दी।
सेंट जोन्स स्कूल में स्टूडेंट्स से क्रूरता
मामला सेंट जोन्स स्कूल का है। पीड़ित छात्रा गरिमा बेदी ने बताया कि मार से उसका हाथ सूज गया है। घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो वे सीधे स्कूल पहुंच गए। परिजनों ने कहा कि बच्चों को गाय-बैल की तरह मारा है। छात्राएं स्कूल जाने से डर रही हैं।
मामले की शिकायत चाइल्ड लाइन और जिला शिक्षा अधिकारी से की गई। परिजनों ने आरोपी टीचर पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल पीटर खेस ने परिजनों से माफी मांगी है। फिलहाल, पुलिस में घटना की शिकायत नहीं की गई है।
रफ कॉपी में नोट्स लिखने से बांस की लकड़ी पीटा
सेंट जोन्स हायर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर के नवापारा में स्थित है। जहां 31 जुलाई को 11वीं की केमेस्ट्री की क्लास निर्मला मैडम ले रही थी। क्लास में 15 से ज्यादा छात्राएं मौजूद थी। तभी टीचर ने छात्राओं को नोट्स लिखने को कहा।
इनमें कुछ छात्राएं रफ में लिखने लगी, जब निर्मला मैडम ने कॉपी चेक की तो वो नाराज हुई। स्कूल में आसपास बांस की लकड़ी पड़ी हुई थी। वहीं से एक लकड़ी उठा लाई और 15 छात्राओं के हाथ और पीठ पर खूब मारा। इससे कुछ छात्राओं के हाथ में सूजन आ गई है। कुछ के पीठ पर निशान बन गए।
|
स्कूल जाने से डर रही छात्राएं
इनमें एक पीड़ित छात्रा गरिमा बेदी के हाथ में सूजन आ गई थी। उसने घर आकर अपने परिजनों को जानकारी दी और अगले दिन स्कूल जाने से मना कर दिया। वहीं दूसरे पीड़ित के परिजन ने बताया कि उनकी बच्ची स्कूल जाने से मना कर रही है।
परिजनों ने कहा कि आज के समय में ऐसी मारपीट कहा तक सही है। RTE एक्ट 2009 के तहत बच्चों को मारपीट करना, उन्हें मानसिक या शारीरिक दंड देना गलत है। ऐसे टीचर पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।
FAQ
सेंट जोन्स स्कूल अंबिकापुर | सेंट जोन्स स्कूल में 15 छात्राओं की बेरहमी से पिटाई | St. John's School ambikapur | Ambikapur News | Ambikapur News in Hindi | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧