सेंट जोन्स स्कूल में स्टूडेंट्स के साथ बेरहमी, गाय-बैल की तरह की पिटाई... स्कूल जाने से डर रही

अंबिकापुर के सेंट जोन्स स्कूल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला टीचर ने 11वीं की छात्राओं को केवल रफ कॉपी में नोट्स लिखने पर बेरहमी से पीटा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Teacher beat girls like cows bulls they scared go school ambikapur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अंबिकापुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला टीचर ने 11वीं की छात्राओं को इतना मारा कि हाथ में सूजन, पीठ पर निशान पड़ गए। दरअसल, अंबिकापुर में महिला टीचर ने 11वीं की छात्राओं को बांस की छड़ी से पीटा। इससे उनके हाथ सूज गए और पीठ पर निशान पड़ गए। जानकारी के मुताबिक केमेस्ट्री की क्लास में 15 छात्राएं मौजूद थी, जो रफ कॉपी में नोट्स लिख रही थी। इससे नाराज टीचर ने सभी को खड़ा किया और पिटाई शुरू कर दी।

सेंट जोन्स स्कूल में स्टूडेंट्स से क्रूरता

मामला सेंट जोन्स स्कूल का है। पीड़ित छात्रा गरिमा बेदी ने बताया कि मार से उसका हाथ सूज गया है। घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो वे सीधे स्कूल पहुंच गए। परिजनों ने कहा कि बच्चों को गाय-बैल की तरह मारा है। छात्राएं स्कूल जाने से डर रही हैं।

मामले की शिकायत चाइल्ड लाइन और जिला शिक्षा अधिकारी से की गई। परिजनों ने आरोपी टीचर पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल पीटर खेस ने परिजनों से माफी मांगी है। फिलहाल, पुलिस में घटना की शिकायत नहीं की गई है।

रफ कॉपी में नोट्स लिखने से बांस की लकड़ी पीटा 

सेंट जोन्स हायर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर के नवापारा में स्थित है। जहां 31 जुलाई को 11वीं की केमेस्ट्री की क्लास निर्मला मैडम ले रही थी। क्लास में 15 से ज्यादा छात्राएं मौजूद थी। तभी टीचर ने छात्राओं को नोट्स लिखने को कहा।

इनमें कुछ छात्राएं रफ में लिखने लगी, जब निर्मला मैडम ने कॉपी चेक की तो वो नाराज हुई। स्कूल में आसपास बांस की लकड़ी पड़ी हुई थी। वहीं से एक लकड़ी उठा लाई और 15 छात्राओं के हाथ और पीठ पर खूब मारा। इससे कुछ छात्राओं के हाथ में सूजन आ गई है। कुछ के पीठ पर निशान बन गए।

  • बांस की छड़ी से पिटाई: छात्राओं को रफ कॉपी में लिखने पर पीटा गया।
  • शारीरिक चोटें: हाथ सूज गए, पीठ पर गहरे निशान आए।
  • स्कूल का नाम: मामला सेंट जोन्स हायर सेकेंडरी स्कूल, अंबिकापुर का है।
  • छात्राएं डरी-सहमी: कई छात्राएं स्कूल जाने से डर रही हैं।
  • माफी मांगी, शिकायत जारी: प्रिंसिपल ने माफी मांगी, चाइल्ड लाइन और DEO को शिकायत दी गई।

स्कूल जाने से डर रही छात्राएं

इनमें एक पीड़ित छात्रा गरिमा बेदी के हाथ में सूजन आ गई थी। उसने घर आकर अपने परिजनों को जानकारी दी और अगले दिन स्कूल जाने से मना कर दिया। वहीं दूसरे पीड़ित के परिजन ने बताया कि उनकी बच्ची स्कूल जाने से मना कर रही है।

महिला टीचर ने छात्रा को छड़ी से पीटा, इससे छात्रा के हाथ में सूजन आ गई।

परिजनों ने कहा कि आज के समय में ऐसी मारपीट कहा तक सही है। RTE एक्ट 2009 के तहत बच्चों को मारपीट करना, उन्हें मानसिक या शारीरिक दंड देना गलत है। ऐसे टीचर पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।

FAQ

यह घटना किस स्कूल में हुई?
सेंट जोन्स हायर सेकेंडरी स्कूल, अंबिकापुर में।
टीचर ने छात्राओं को किस कारण पीटा?
छात्राओं के रफ कॉपी में नोट्स लिखने पर टीचर ने नाराज होकर पिटाई की।
मारपीट से छात्राओं को क्या चोटें आईं?
कुछ छात्राओं के हाथ में सूजन आ गई और पीठ पर निशान पड़ गए।

सेंट जोन्स स्कूल अंबिकापुर | सेंट जोन्स स्कूल में 15 छात्राओं की बेरहमी से पिटाई | St. John's School ambikapur | Ambikapur News | Ambikapur News in Hindi | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

chhattisgarh news update Chhattisgarh news today Chhattisgarh News Ambikapur News in Hindi Ambikapur News St. John's School ambikapur सेंट जोन्स स्कूल में 15 छात्राओं की बेरहमी से पिटाई सेंट जोन्स स्कूल अंबिकापुर
Advertisment