बलरामपुर के सरकारी स्कूल के शिक्षक का ऐसा हाल... 11-18 -19 की स्पेलिंग नहीं जानते

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एक सरकारी स्कूल से शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें हेडमास्टर और शिक्षक बुनियादी अंग्रेज़ी स्पेलिंग और सामान्य ज्ञान के सवालों का जवाब नहीं दे सके।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
teacher government school Balrampur does not know spelling 11 18 19
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बलरामपुर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हेडमास्टर-टीचर Eleven, Eighteen-Nineteen की स्पेलिंग नहीं बता पा रहे है। स्कूल के बच्चों को नहीं पता कि छत्तीसगढ़ का CM कौन है। हेडमास्टर को कलेक्टर, डीईओ का नाम नहीं मालूम। एक टीचर भी CM का नाम नहीं बता सके।

दरअसल यह वीडियो कुसमी ब्लॉक के ग्राम पंचायत मड़वा के घोड़ासोत के प्रायमरी स्कूल का है। यहां बच्चों को पढ़ाने के लिए हेडमास्टर और दो टीचर पोस्टेड हैं। जो बेसिक बाते भी नही बता पा रहे है।

वीडियो वायरल हुआ तो DEO डीएन मिश्रा ने जांच कराने की बात कही है। बता दें कि टीचर यहां 5 साल से ज्यादा हो गया पढ़ा रहे है। 60 बच्चों को भविष्य इन्ही 3 टीचरों के भरोसे है।

हेडमास्टर को नहीं मालूम जिले के कलेक्टर का नाम

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब टीचर से छत्तीसगढ़ के CM और राष्ट्रपति का नाम पूछा तो वे नहीं बता सके। हेडमास्टर जखरियस केरकेट्टा को बलरामपुर जिले के कलेक्टर और डीईओ का नाम भी नहीं मालूम है।

स्पेलिंग नहीं लिख सके हेडमास्टर, टीचर

स्कूल के हेडमास्टर और दोनों टीचर से जब Eleven, Eighteen व Nineteen की स्पेलिंग बोर्ड पर लिखने को कहा गया तो वे सही स्पेलिंग बोर्ड में नहीं लिख सके।

हेडमास्टर जखरियस केरकेट्टा ने बताया कि वे बलरामपुर जिले के निवासी हैं, लेकिन उन्हें कलेक्टर, एसपी एवं डीईओ का नाम नहीं पता है। हेडमास्टर ने कहा कि वे भूल गए हैं। वे छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री - DEO का नाम भी नहीं बता सके।

वायरल वीडियो में खुली पोल: हेडमास्टर और शिक्षक सामान्य सवालों के जवाब नहीं दे सके।

बेसिक अंग्रेज़ी में नाकामी; Eleven, Eighteen, Nineteen की स्पेलिंग तक नहीं लिख सके।

सामान्य ज्ञान का अभाव: CM, राष्ट्रपति और DEO के नाम तक नहीं पता थे।

 5 साल से स्कूल में तैनाती: तीनों शिक्षक पिछले पांच वर्षों से स्कूल में कार्यरत हैं।

DEO ने जांच के दिए निर्देश; जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही है। 

हेडमास्टर बोले- किताब खरीद कर पढ़ा देंगे

बलरामपुर जिले के घोड़ासोत प्रायमरी स्कूल में बच्चों की संख्या ज्यादा होने के कारण यहां युक्तियुक्तकरण में हेडमास्टर के साथ दो टीचर पोस्टेड किए गए हैं।

टीचर भी छत्तीसगढ़ के सीएम, शिक्षामंत्री व जिले के अधिकारियों का नाम नहीं बता सके, तो वे बच्चों को क्या पढ़ाएंगे, इस सवाल पर हेडमास्टर जखरियस केरकेट्टा ने कहा कि जीके (जनरल नॉलेज) की किताब मिलती है, उससे पढ़ा देंगे।

FAQ

वायरल वीडियो किस स्कूल से संबंधित है?
यह वीडियो बलरामपुर जिले के कुसमी ब्लॉक के घोड़ासोत प्राथमिक विद्यालय से संबंधित है।
वीडियो में कौन-कौन जानकारी नहीं दे सका?
स्कूल के हेडमास्टर और दोनों शिक्षक सामान्य जानकारी व स्पेलिंग नहीं बता सके।
क्या शिक्षक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम जानते थे?
नहीं, वे मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति और DEO का नाम नहीं बता सके।
कितने शिक्षक स्कूल में तैनात हैं और कब से?
स्कूल में 3 शिक्षक तैनात हैं और वे 5 साल से ज़्यादा समय से कार्यरत हैं।
क्या शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई की?
DEO डीएन मिश्रा ने जांच के निर्देश दिए हैं और मामले की समीक्षा हो रही है।

बलरामपुर में शिक्षा की कमी | सरकारी स्कूल | छत्तीसगढ़ सरकारी स्कूल | CG News | cg news today | cg news update

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

बलरामपुर बलरामपुर में शिक्षा की कमी सरकारी स्कूल छत्तीसगढ़ सरकारी स्कूल CG News cg news today cg news update
Advertisment