आत्मानंद स्कूलों में 2 साल से अटकी शिक्षक भर्ती की अगले हफ्ते से शुरू होगी प्रक्रिया

Teacher recruitment in Atmanand schools : रायपुर के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लंबे समय से रुकी हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अब दोबारा रफ्तार पकड़ रही है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
teacher recruitment process Atmanand schools start next week
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर जिले के 27 आत्मानंद स्कूलों में 73 शिक्षकीय पदों के लिए वर्ष 2023 में आवेदन मंगाए गए थे। अब इस भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए 11 और 12 अगस्त को दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए मेरिट लिस्ट आज जारी की जा रही है, जिससे अभ्यर्थियों को सूचना दी जा सके।

स्कूलों में शिक्षकों की गंभीर कमी

हाल ही में बार सत्र में नए स्कूलों की शुरुआत के बाद शिक्षकों की भारी कमी देखने को मिल रही है। भर्ती किए गए कई शिक्षकों ने जॉइनिंग ही नहीं दी, वहीं कुछ ने ज्वाइन करने के बाद त्यागपत्र भी दे दिया। इसके चलते कई स्कूलों में केवल गिने-चुने शिक्षक ही शेष हैं, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

73 पद, 1603 पात्र अभ्यर्थी

सितंबर 2023 में प्रकाशित विज्ञापन के तहत सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता, पीटीआई और सहायक ग्रेड-3 जैसे कुल 73 पदों पर भर्ती होनी है। अक्टूबर 2023 में आवेदन लिए गए थे। इन पदों के लिए कुल 1603 अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया गया है, जबकि 2282 आवेदन अपात्र पाए गए थे।

आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक भर्ती

रायपुर के आत्मानंद स्कूलों में दस्तावेज जांच 11-12 अगस्त को होगी

कुल 73 पदों के लिए पात्र मेरिट सूची आज जारी की जाएगी

नए स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है

पहले चयनित कई शिक्षक स्कूल ज्वाइन नहीं कर पाए

1603 अभ्यर्थी पात्र, 2282 को किया गया अपात्र घोषित

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

शिक्षक भर्ती | छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती | आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक भर्ती | आत्मानंद स्कूल | आत्मानंद स्कूलों में भर्तियां | स्वामी आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती | स्वामी आत्मानंद स्कूल शिक्षकों की भर्ती

आत्मानंद स्कूलों में भर्तियां शिक्षक भर्ती आत्मानंद स्कूल छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती स्वामी आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक भर्ती