छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में बच्चों से बर्तन धुलवाने का गंभीर मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, बिल्हा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला मटियारी में छात्रों से बर्तन धुलवाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में यह खुलासा हुआ है कि शिक्षक चाय पीने के बाद अपनी जूठी चाय के बर्तन स्कूल की बच्ची से हैंडपंप में धुलवा रहे हैं।
स्कूल की नैतिकता पर उठ रहा सवाल
जिन हाथों में खिलौने, कलम-किताब होने चाहिए उन हाथों से शिक्षक जूठे बर्तन धुलवा रहे है। इससे स्कूल की गरिमा और नैतिकता पर भी सववल उठ रहा है। वायरल वीडियो के मुताबिक, जब बच्ची चम्मच से बर्तन पर लगे काले दाग को हटाने की कोशिश कर रही थी लेकिन दाग नहीं हटा तो शिक्षिका ने बच्ची से तार लाकर दाग हटाने को कहा तो बच्ची तार लाने के लिए स्कूल की ओर बढ़ती है। इसे एक महिला अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर कैद कर रही थी। जब उसने बच्ची से कहा कि मैडम क्या बोल रही थी तो बच्ची ने कहा कि मैडम तार से बर्तन साफ करने के लिए बोल रही थी। फिलहाल, बच्ची के बर्तन धोने का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें