/sootr/media/media_files/2025/07/31/technical-assistant-broke-culvert-worth-rs-49-lakh-into-three-pieces-2025-07-31-16-00-34.jpg)
अब एक बार फिर आरईएस विभाग और जनपद पंचायत दंतेवाड़ा सवालों के घेरे में आ गए हैं। जनपद पंचायत के तकनीकी सहायक जिनको सिर्फ मनरेगा के कार्यों का अनुभव होता है उस तकनीकी सहायक से 49 लाख की पुलिया बनवाई जा रही है, ग्राम पंचायत को मोहरा बनाकर पुलिया को 3 भाग में मनाया जा रहा है, प्रत्येक भाग की 16 लाख 82 हजार में बनाया जा रहा है जबकि ऐसा नहीं किया जा सकता है यह विभाग के एसडीओ भी कह रहे हैं।
पर जिले के तकनीकी सहायक नौलेश्वर सिन्हा की पहुंच के आगे आईएस के ईई और जनपद सीईओ एसडीओ भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। बिना इंजीनियर के लेआउट तकनीकी सहायक पुलिया का निर्माण करवा रहे हैं। जबकि जनपद के पास मटेगार और मुरखी गांव के बीच गाले में बन रहे पुलिया का कोई ड्राइंग, दिनइन तक नहीं है फिर भी
49 लाख की पुलिया तीन टुकड़ों में
पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। 49 लाख लाख की पुलिया को बनाने तीन टुकड़ों की तकनीकी स्वीकृति देने वाले अधिकारी भी सवालों के घेरे में हैं ऐसा नियम में ही नहीं है, पुलिया का निर्माण अनुभवी इंजीनिया और एसीओ की निगरानी में किया जाना होता है।
नीलेश्वर सिन्हा जनपद के कर्मचारी तक नहीं हैं, फिर भी जनपद पंचायत द्वारा उनसे पुलिया बनवाई जा रही है जबकि पुलिया की निगरानी के लिए आईएस विभाग को इंजीनियर को सौंपना चाहिए था।
पंचायत के अन्य कार्य सवालों के घेरे में
तकनीकी सहायक संविदा पर मिला पंचायत कीवाड़ा में पदस्थ हैं, पर ऐसी पहुंच कि जनपद पंचाका कटेकल्याण में अटैच होकर रेगुलर इंजीनियर और एसडीओ के बिना अनुमति के लाखों का निर्माण कार्य कर रहे हैं।
|
सताधारी पार्टी में अच्छी खासी पहुंच के चलते किले के अधिकारी भी इनको रोक नहीं पा रहे हैं, एक पुलिया ही नहीं जिले के धुरली ग्राम पंचायत में भी करोड़ों के निर्माण कार्य इसी तकनीकी सहायक की निगरानी में किए जा रहे हैं जो सवालों के घेरे में हैं।
जिस सड़क पर पुलिया बनाई जा राही है वह सड़क पीएमजीएसवाई की है, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यहां मटेनार से मुस्की के बीच मुल दूर पक्की सड़क भी बनी हुई है, पर जन्पद पंचायत और आईएसत विभाग के द्वारा नियमों को दरकिनार कर यहां पुलिया बनाया जा रहा है।
FAQ
जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में गड़बड़ी | CG News | cg news update | cg news today
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧