तकनीकी सहायक ने किए 49 लाख की पुलिया के तीन टुकड़े, अफसर बोले- नहीं दी है अनुमति

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 49 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही पुलिया निर्माण परियोजना पर सवाल उठ रहे हैं। बिना अनुभवी इंजीनियर और अनुमोदित डिज़ाइन के जनपद पंचायत ने मनरेगा के एक तकनीकी सहायक को यह कार्य सौंप दिया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Technical assistant broke culvert worth Rs 49 lakh into three pieces
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अब एक बार फिर आरईएस विभाग और जनपद पंचायत दंतेवाड़ा सवालों के घेरे में आ गए हैं। जनपद पंचायत के तकनीकी सहायक जिनको सिर्फ मनरेगा के कार्यों का अनुभव होता है उस तकनीकी सहायक से 49 लाख की पुलिया बनवाई जा रही है, ग्राम पंचायत को मोहरा बनाकर पुलिया को 3 भाग में मनाया जा रहा है, प्रत्येक भाग की 16 लाख 82 हजार में बनाया जा रहा है जबकि ऐसा नहीं किया जा सकता है यह विभाग के एसडीओ भी कह रहे हैं।

पर जिले के तकनीकी सहायक नौलेश्वर सिन्हा की पहुंच के आगे आईएस के ईई और जनपद सीईओ एसडीओ भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। बिना इंजीनियर के लेआउट तकनीकी सहायक पुलिया का निर्माण करवा रहे हैं। जबकि जनपद के पास मटेगार और मुरखी गांव के बीच गाले में बन रहे पुलिया का कोई ड्राइंग, दिनइन तक नहीं है फिर भी

 49 लाख की पुलिया तीन टुकड़ों में

पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। 49 लाख लाख की पुलिया को बनाने तीन टुकड़ों की तकनीकी स्वीकृति देने वाले अधिकारी भी सवालों के घेरे में हैं ऐसा नियम में ही नहीं है, पुलिया का निर्माण अनुभवी इंजीनिया और एसीओ की निगरानी में किया जाना होता है।

नीलेश्वर सिन्हा जनपद के कर्मचारी तक नहीं हैं, फिर भी जनपद पंचायत द्वारा उनसे पुलिया बनवाई जा रही है जबकि पुलिया की निगरानी के लिए आईएस विभाग को इंजीनियर को सौंपना चाहिए था।

पंचायत के अन्य कार्य सवालों के घेरे में 

तकनीकी सहायक संविदा पर मिला पंचायत कीवाड़ा में पदस्थ हैं, पर ऐसी पहुंच कि जनपद पंचाका कटेकल्याण में अटैच होकर रेगुलर इंजीनियर और एसडीओ के बिना अनुमति के लाखों का निर्माण कार्य कर रहे हैं।

  • अनुभवहीन व्यक्ति को जिम्मेदारी: मनरेगा के तकनीकी सहायक से 49 लाख की पुलिया बनवाई जा रही है।

  • बिना डिज़ाइन निर्माण: मटेगार-मुरखी के बीच बन रही पुलिया के पास कोई स्वीकृत ड्राइंग नहीं है।

  • तीन भागों में बांटी गई लागत: पुलिया को तीन हिस्सों में 16.82 लाख रुपये प्रति भाग में बनाया जा रहा है।

  • अधिकारी भी मौन: SDO और CEO जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी दबाव में कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।

  • नियमों की अनदेखी: पीएमजीएसवाई मार्ग पर नियमों को दरकिनार कर मनमाने ढंग से पुलिया बनाई जा रही है।

 

सताधारी पार्टी में अच्छी खासी पहुंच के चलते किले के अधिकारी भी इनको रोक नहीं पा रहे हैं, एक पुलिया ही नहीं जिले के धुरली ग्राम पंचायत में भी करोड़ों के निर्माण कार्य इसी तकनीकी सहायक की निगरानी में किए जा रहे हैं जो सवालों के घेरे में हैं।


जिस सड़क पर पुलिया बनाई जा राही है वह सड़क पीएमजीएसवाई की है, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यहां मटेनार से मुस्की के बीच मुल दूर पक्की सड़क भी बनी हुई है, पर जन्पद पंचायत और आईएसत विभाग के द्वारा नियमों को दरकिनार कर यहां पुलिया बनाया जा रहा है। 

FAQ

पुलिया निर्माण किसके द्वारा किया जा रहा है और क्यों विवाद में है?
यह पुलिया मनरेगा के तकनीकी सहायक नीलेश्वर सिन्हा के निर्देशन में बन रही है, जो नियमों के विरुद्ध है क्योंकि उनके पास इंजीनियरिंग का आवश्यक अनुभव नहीं है।
पुलिया की कुल लागत कितनी है और इसे कैसे विभाजित किया गया है?
कुल लागत 49 लाख रुपये है, जिसे तीन भागों में 16.82 लाख रुपये के रूप में विभाजित कर स्वीकृति दी गई है।
निर्माण कार्य में कौन-कौन से नियमों की अनदेखी हुई है?
बिना डिज़ाइन, बिना अनुभवी इंजीनियर और बिना IS विभाग की निगरानी के निर्माण किया जा रहा है, जो स्पष्ट उल्लंघन है।
क्या पुलिया जिस मार्ग पर बनाई जा रही है वह पहले से बना हुआ है?
हाँ, पुलिया पीएमजीएसवाई योजना के तहत बनी पक्की सड़क पर बनाई जा रही है, जो पहले से तैयार है।

जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में गड़बड़ी | CG News | cg news update | cg news today

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News cg news update cg news today जनपद पंचायत दंतेवाड़ा जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में गड़बड़ी