छत्तीसगढ़ में 43 डिग्री तक पहुंचा पारा... स्कूलों का बदला समय
Chhattisgarh School timings changed : छत्तीसगढ़ में गर्मी के चलते अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में राज्य सरकार ने स्कूलों के समय सारणी में बदलाव कर दिया है।
छत्तीसगढ़ में गर्मी के चलते अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में राज्य सरकार ने स्कूलों के समय सारणी में बदलाव कर दिया है। एक पाली में संचालित होने वाले सभी प्राइमरी, मिडिल, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल अब सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक संचालित होंगे। जिन स्कूलों में दो पालियों में कक्षाएं लगती हैं, वहां प्राइमरी और मिडिल की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी कक्षाएं 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित की जाएंगी।
बता दें कि एक अप्रैल से सभी केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, निजी और सरकारी स्कूल खुलने जा रहे हैं। प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने स्कूलों की समय सारणी में बदलाव करने का आदेश जारी किया है। ये नियम सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए प्रभावी होगा।
नया समय सारणी 2 से 30 अप्रैल 2025 तक प्रभावी रहेगी। शासकीय कार्यालयों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वे पहले की तरह ही संचालित होंगे। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और संभागीय संयुक्त संचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे इस आदेश को सख्ती से लागू करें।
स्कूल शिक्षा विभाग की तरह ही महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन समय सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक निर्धारित कर दिया है । इस अवधि में आंगनबाड़ी केंद्र छह घंटे की बजाय चार घंटे ही संचालित रहेंगे। जिससे बच्चों को भीषण गर्मी से बचाया जा सके।
छत्तीसगढ़ में स्कूलों के समय में बदलाव कब से लागू होगा और यह कब तक प्रभावी रहेगा?
छत्तीसगढ़ में स्कूलों के समय में बदलाव 2 अप्रैल 2025 से लागू होगा और यह 30 अप्रैल 2025 तक प्रभावी रहेगा।
गर्मी के कारण छत्तीसगढ़ में स्कूलों की समय सारणी में क्या बदलाव किया गया है?
गर्मी के कारण राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब एक पाली में संचालित स्कूल सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक चलेंगे, और दो पालियों वाले स्कूलों में प्राइमरी व मिडिल कक्षाएं सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक और हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी कक्षाएं 11:00 बजे से 3:00 बजे तक संचालित होंगी।
आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन समय 1 अप्रैल से कब तक रहेगा?
आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन समय 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा।