/sootr/media/media_files/2025/04/01/Xtn6ADwC2LciFSZMTE50.jpg)
छत्तीसगढ़ में गर्मी के चलते अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में राज्य सरकार ने स्कूलों के समय सारणी में बदलाव कर दिया है। एक पाली में संचालित होने वाले सभी प्राइमरी, मिडिल, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल अब सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक संचालित होंगे। जिन स्कूलों में दो पालियों में कक्षाएं लगती हैं, वहां प्राइमरी और मिडिल की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी कक्षाएं 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित की जाएंगी।
यह खबर भी पढ़ें....अस्पताल निर्माण के टेंडर में करोड़ों की गड़बड़ी, MLA ने CM को लिखा पत्र
सख्ती से लागू होगा आदेश- शिक्षा विभाग
बता दें कि एक अप्रैल से सभी केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, निजी और सरकारी स्कूल खुलने जा रहे हैं। प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने स्कूलों की समय सारणी में बदलाव करने का आदेश जारी किया है। ये नियम सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए प्रभावी होगा।
नया समय सारणी 2 से 30 अप्रैल 2025 तक प्रभावी रहेगी। शासकीय कार्यालयों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वे पहले की तरह ही संचालित होंगे। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और संभागीय संयुक्त संचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे इस आदेश को सख्ती से लागू करें।
यह खबर भी पढ़ें....5 राज्यों की मोस्ट वांटेड वकील महिला नक्सली ढेर, पहली बार ऐसा एनकाउंटर
आज से आंगनबाड़ी भी 11 बजे तक खुलेंगे
स्कूल शिक्षा विभाग की तरह ही महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन समय सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक निर्धारित कर दिया है । इस अवधि में आंगनबाड़ी केंद्र छह घंटे की बजाय चार घंटे ही संचालित रहेंगे। जिससे बच्चों को भीषण गर्मी से बचाया जा सके।
यह खबर भी पढ़ें....CGPSC: 110.65 अंक पर इस बार मेंस में एंट्री, पिछले साल 136.91 था कट ऑफ
FAQ
यह खबर भी पढ़ें....नक्सलियों के The End के लिए शाह आ रहे बस्तर... कमांडर्स को देंगे मंत्र
CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live news | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today