नवरात्रि में 10 साल के बच्चे की बलि! गला काटा , सिर से अलग मिला धड़

Human Sacrifice Chhattisgarh : बच्चे का सिर और धड़ अलग-अलग मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की धारदार हथियार से गला काटकर बलि दी गई है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Ten year old child sacrificed throat slit body separated Balrampur district the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Human Sacrifice Chhattisgarh : नवरात्रि के दौरान छत्तीसगढ़ में नरबलि दिए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन जिस प्रकार की वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे नरबलि की आशंका जताई जा रही है। 

घर के बाहर खेल रहा था

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रविवार शाम मोरनी नदी के किनारे एक शव बरामद हुआ था। यह शव 10 साल के बृजेश कुमार पाल का था। वह बलंगी पुलिस चौकी के तहत आने वाले तोरफा गांव का रहने वाला था। बृजेश करीब 5 दिन से लापता था।

वह 2 सितंबर की शाम करीब 4 बजे तक घर के सामने खेल रहा था। इसके बाद वह अचानक गायब हो गया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।परिजनों की ओर से तमाम प्रयास किए जाने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका था।

धारदार हथियार से गला काटा

रविवार की शाम पुलिस को बच्चे का शव बरामद हुआ है। बृजेश का सिर और धड़ अलग-अलग मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की धारदार हथियार से गला काटकर बलि दी गई है। इसके बाद शव को नदी किनारे लाकर ठिकाने लगाया गया है।

इस मामले में  बलरामपुर एसपी बेंकर वैभव का कहना है कि बृजेश कुमार पाल कक्षा 5वीं का छात्र था। उसके पिता राम अशोक पाल किसान हैं।

एसपी का कहना है कि इस मामले में फिलहाल पारिवारिक विवाद या किसी अन्य से विवाद की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।

CG News नवरात्रि cg news hindi Sacrifice ten year old boy Sacrifice ten year old boy Balrampur district Human Sacrifice Chhattisgarh नरबलि छत्तीसगढ़