/sootr/media/media_files/2025/07/29/third-round-counselling-admission-engineering-colleges-begins-2025-07-29-13-48-43.jpg)
छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए तीसरे राउंड की काउंसिलिंग शुरू है। इसमें शामिल होने के लिए करीब 2300 छात्रों ने पंजीयन किया है। 30 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी होगी। 31 को आवंटन लिस्ट आएगी और उस दिन से ही एडमिशन दिए जाएंगे।
इधर, राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक की करीब 11 हजार सीटें हैं। इसमें 9938 सीटें स्टेट कोटे की है। दो राउंड की काउंसिलिंग में बीटेक की करीब 5 हजार सीटों में प्रवेश हुए। वहीं दूस्सी और पिछले साल तीन चरण की काउंसिलिंग के बाद करीब 5300 सीटें भरी थीं।
30 जुलाई को जारी होगी मेरिट लिस्ट
इसे लेकर यह संभावना है कि पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा संख्या में प्रवेश होंगे। दरअसल, थर्ड राउंड में प्रवेश के लिए 2300 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसमें हजार छात्रों ने भी प्रवेश लिया तो इस साल एडमिशन लेने वालों की संख्या छह हजार हो जाएगी। गौरतलब है कि तीसरे चरण की काउंसिलिंग संस्था स्तर की है। तकनीकी शिक्षा संचालनालय से पहले 27 को मेरिट जारी होने वाली थी, लेकिन अब 30 जुलाई को होगी।
14 अगस्त तक मिलेगा प्रवेश
31 जुलाई को कॉलेजों से आवंटन लिस्ट जारी होगी। 31 जुलाई से 3 अगस्त तक प्रवेश दिए जाएंगे। पॉलिटेक्निक में इस बार 3365 छात्रओं ने लिया प्रवेश राज्य में 51 पॉलिटेक्निक है। इनमें करीब 4 हजार सीटें हैं। 7 हजार सीटें स्टेट कोटे की है। इसमें एडमिशन के लिए तीन चरणों में काउंसिलिंग हुई।
सीटों की स्थिति और प्रवेश की संभावना - राज्य भर में इंजीनियरिंग कॉलेजों में लगभग 11,000 B.Tech सीटें हैं, जिनमें से 9,938 सीटें स्टेट कोटे की हैं। - दो राउंड काउंसलिंग में करीब 5,000 सीटें भरी जा चुकी हैं, जबकि पिछले साल तीन चरणों में लगभग 5,300 सीटें पूरी हुई थीं। - इस बार 2300 छात्रों ने तीसरे राउंड के लिए पंजीयन किया, जिससे प्रवेश की कुल संख्या अगर 1000 छात्र भी जुड़ते हैं, तो 6,000 तक पहुंच सकती है।
- 30 जुलाई: तीसरे राउंड की मेरिट लिस्ट जारी होगी। - 31 जुलाई: आवंटन सूची जारी, वही दिन से एडमिशन शुरू होगा (रिपोर्टिंग प्रारंभ)। - 31 जुलाई–3 अगस्त: एडमिशन प्रक्रिया चलेगी।
- पोलिटेक्निक में 3365 छात्रों ने प्रवेश लिया है। - AICTE के निर्देशानुसार तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त है, इसलिए खाली सीटें भरने के लिए चौथा स्पॉट राउंड हो सकता है।
- तीसरा चरण संस्था/कॉलेज स्तर पर होता है। इसके लिए पंजीयन आवश्यक था जो 22–25 जुलाई तक चला। = कॉलेज-स्तर स्वीकृति के बाद ही मेरिट, आवंटन व प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। |
3365 छात्रों ने प्रवेश लिया है। खाली सीटों के लिए फोर्थ राउंड की काउंसिलिंग भी होने की संभावना है। दरअसल, ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन यानी एआईसीटीई की ओर से तकनीकी कोर्स में प्रवेश की आखिरी तारीख 14 अगस्त तय गई है। इसलिए चौथे चरण की काउंसिलिंग होने की संभावना है।
इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश शुरू | इंजीनियरिंग कॉलेज छत्तीसगढ़ | इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन | छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेज
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧