अब ये App बताएगा कहा गिरने वाली है बिजली... जानिए कैसे करेगा काम

Damini App For Weather Report : आकाशीय बिजली घटित होने के कारण जन एवं पशु हानि  की घटनाओं से निपटने हेतु भारत सरकार द्वारा दामिनी एप्प विकसित किया गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
this app tell you where lightning going strike
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Damini App For Weather Report : आकाशीय बिजली घटित होने के कारण जन एवं पशु हानि  की घटनाओं से निपटने हेतु भारत सरकार द्वारा दामिनी एप्प विकसित किया गया है। इस मोबाइल एप्प से आकाशीय बिजली घटित होने की पूर्वानुमान(20 से 31 किलोमीटर का दायरा), आवश्यक तैयारी एवं उपाय की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

आकाशीय बिजली के गिरने से कई लोगों की मौत हो जाती है। इंसान ही नहीं जानवर भी बिजली की चपेट में आ जाते है। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से जन एवं पशु हानि की बढ़ती घटना को दृष्टिगत रखते हुए शासन ने सभी विभाग प्रमुखो एवं मैदानी अमलों  को दामिनी एप्प डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों को इस एप्प को डाउनलोड करने की अपील की है।

दामिनी एप्प देगी सारी जानकारी

दामिनी एप्प को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से किसी भी एंड्रॉइड मोबाईल पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही मेघदूत एप्प  तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति एवं दिशा से सम्बंधित है जिससे किसान अपने क्षेत्र की मौसम से संबंधित पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस साल मानसून प्रदेश में तबाही मचा रही है। पिछले साल के मुताबिक इस बार प्रदेश में अधिक बारिश हुई है। इसमें सबसे अधिक बारिश बस्तर इलाके में हुई है। बस्तर में लगातार मूसलाधार बारिश होने से बाढ़ की स्थिति बन गई है।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Chhattisgarh weather update Chhattisgarh Weather Alert Chhattisgarh Weather Chhattisgarh weather update today Chhattisgarh Weather change Damini App For Weather Report Damini App Chhattisgarh Weather Report Chhattisgarh Weather News Chhattisgarh weather forecast Chhattisgarh weather today