/sootr/media/media_files/2025/08/20/today-3-new-ministers-take-oath-cm-vishnu-deo-sais-cabinet-expanded-2025-08-20-07-09-52.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज बड़ा दिन है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार तय हो गया है। रविवार सुबह साढ़े 10 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा। भाजपा विधायक दल के सचेतक सुशांत शुक्ला ने पत्र जारी कर इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।
ये विधायक लेंगे मंत्रिपद की शपथ
जानकारी के अनुसार, दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब मंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए स्टेट गैरेज में तीन नई गाड़ियां उपलब्ध कराई हैं और तीनों विधायकों को समय पर पहुंचने के लिए सूचना भेज दी गई है। इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री साय ने राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की थी।
राज्यपाल ने दिया संकेतराज्यपाल रामेन डेका ने भी संकेत दिया था कि जल्द ही महत्वपूर्ण बदलाव होने वाला है। मंगलवार को जगन्नाथ मंदिर दर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि “कुछ तो होने वाला है।”
वहीं कांग्रेस ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि बीजेपी के तीन वरिष्ठ विधायकों ने इस्तीफे की धमकी दी है और संभव है कि दबाव के चलते मंत्रिमंडल विस्तार को टालने की कोशिश की गई हो। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री अपने करीबी नेताओं को मंत्री पद दिलाने दिल्ली गए थे।
पांच बिंदुओं में समझें पूरी खबर
|
छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लेने की मांग
इस बीच, एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने मांग की है कि नए मंत्री छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लें। संगठन का कहना है कि स्थानीय भाषा को सम्मान दिलाने का यह उचित अवसर है।
माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में सामाजिक और भौगोलिक संतुलन पर जोर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, सामान्य वर्ग, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग से एक-एक मंत्री चुना जाएगा, ताकि बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग का संतुलन कायम रखा जा सके।
FAQ
CM विष्णु देव साय | छत्तीसगढ़ कैबिनेट का विस्तार | छत्तीसगढ़ कैबिनेट | छत्तीसगढ़ कैबिनेट विस्तार | Chhattisgarh Cabinet | Chhattisgarh Cabinet Expansion | Chhattisgarh Cabinet Oath
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧