छत्तीसगढ़ में मूसलधार बारिश का कहर, नदी-नाले उफान पर, गांवों का संपर्क टूटा, जनजीवन ठप

छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश ने बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है और लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। तेज धाराएं यातायात में बाधा डाल रही हैं।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Torrential rain wreaks havoc in Chhattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ अंचल में बीती रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने पूरे क्षेत्र को जलमग्न कर दिया है। आसमान से बरसती अथक जलधारा ने नदी-नालों को उफान पर ला दिया है, जिससे गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीण इलाकों में बहने वाले नाले अब प्रचंड धाराओं के साथ विकराल रूप धारण कर चुके हैं, जो न केवल आवागमन को ठप कर रहे हैं, बल्कि लोगों के लिए खतरे का सबब भी बन गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में भारी बारिश और गरज-चमक की संभावना, रायपुर में भी बूंदाबांदी का अनुमान

गांवों में जलप्रलय का मंजर

ग्राम पंचायत कुमा के आश्रित गांव इंचपारा और पेलमा में हालात बेहद गंभीर हैं। यहां के नाले बेकाबू होकर उफन रहे हैं, जिसने गांवों को एक-दूसरे से काट दिया है। सुबह स्कूल जाने के लिए निकले मासूम बच्चे उफनती नदियों के किनारे ठिठक गए, जबकि शिक्षक भी तेज धाराओं के बीच फंसकर रह गए। ग्रामीणों ने सुरक्षा प्रहरी की तरह बच्चों और शिक्षकों को सुरक्षित पार कराने की कोशिश की, लेकिन प्रकृति की प्रचंडता के आगे सभी बेबस नजर आए। गांवों और नगरों के बीच सड़क संपर्क टूटने से आवागमन पूरी तरह ठप है, और हर तरफ अनिश्चितता का माहौल छाया हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें... Weather Forecast | सतर्क रहें, अभी नहीं थमेगा झमाझम का सिलसिला, अगले तीन-चार दिन भारी बारिश ?

खम्हार गांव के पास पुल पर खतरा

खम्हार गांव के समीप खम्हार से फिटिंगपारा और धौराभाठा को जोड़ने वाले मार्ग पर बना पुल भीषण जलप्रवाह की चपेट में है। पुल पर बह रही पानी की प्रचंड धाराएं ऐसी हैं कि वह डगमगाता प्रतीत हो रहा है। राहगीरों को मजबूरन रुककर प्रकृति की इस विकरालता को देखना पड़ रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस वर्ष की यह पहली मूसलधार बारिश ने कोरजा नदी को अभूतपूर्व उफान पर पहुंचा दिया है। नदी की उग्र धाराओं ने सड़कों को जलमग्न कर दिया है, जिससे यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें... मानसून में बीमारियों का बढ़ा खतरा, तेजी से सामने आ रहे बच्चों में HFMD इंफेक्शन के मामले

जनजीवन पर गहरा असर

लगातार बारिश ने जहां खेतों को नई जिंदगी दी है, वहीं उफनती नदियों और नालों ने ग्रामीणों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। लोग अपने घरों में सिमटने को मजबूर हैं, और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। दैनिक जरूरतों के लिए बाजार जाने वाले लोग, स्कूल जाने वाले बच्चे, और काम पर जाने वाले मजदूर सभी इस जलप्रलय के सामने लाचार हैं। ग्रामीणों की निगाहें आसमान पर टिकी हैं, यह उम्मीद लिए कि बारिश का यह प्रचंड वेग जल्द थमेगा और जिंदगी फिर से पटरी पर लौटेगी।

ये खबर भी पढ़ें... CG weather Update : छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी, बंगाल की खाड़ी में बन रहा तगड़ा सिस्टम

प्रकृति का दोहरा रूप

यह बारिश जहां एक ओर खेतों के लिए वरदान साबित हो रही है, वहीं दूसरी ओर नदियों और नालों का उफान ग्रामीणों के लिए संकट बन गया है। कोरजा नदी का उग्र रूप और जलमग्न सड़कें इस बात का सबूत हैं कि प्रकृति का दोहरा स्वरूप कितना प्रभावशाली हो सकता है। एक तरफ हरियाली और जीवन का आधार, तो दूसरी तरफ विनाश और अवरोध। ग्रामीण इस संकट से उबरने के लिए प्रशासन से मदद की आस लगाए बैठे हैं, ताकि सड़क संपर्क बहाल हो और जीवन सामान्य हो सके।

FAQ

धरमजयगढ़ अंचल में मूसलधार बारिश से जनजीवन पर क्या प्रभाव पड़ा है?
धरमजयगढ़ अंचल में मूसलधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। लोग घरों में सिमट गए हैं, स्कूल जाने वाले बच्चे और मजदूर बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, और जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है।
ग्राम पंचायत कुमा के इंचपारा और पेलमा गांवों में किस प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई है?
इन गांवों में नाले उफनकर बेकाबू हो गए हैं, जिससे गांवों का एक-दूसरे से संपर्क टूट गया है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और शिक्षक भी फंस गए हैं। ग्रामीणों ने बचाव की कोशिश की, लेकिन तेज धाराओं के कारण सफलता नहीं मिल सकी।
कोरजा नदी और खम्हार गांव के पास बने पुल पर क्या स्थिति है?
कोरजा नदी भारी बारिश के चलते अभूतपूर्व उफान पर है, जिससे सड़कें जलमग्न हो गई हैं। खम्हार गांव के पास पुल पर तेज जलप्रवाह के कारण पुल डगमगाने लगा है और यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। यह स्थिति लोगों के लिए खतरनाक बन गई है।

thesootr links

द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ भारी बारिश अलर्ट | धरमजयगढ़ बारिश | धरमजयगढ़ बाढ़ | रायगढ़ में बाढ़

छत्तीसगढ़ भारी बारिश अलर्ट धरमजयगढ़ बारिश धरमजयगढ़ बाढ़ रायगढ़ में बाढ़ नदी-नाले उफान पर