मूसलधार बारिश का कहर...रेलवे ट्रैक डूबा, बस्तियों में भरा पानी

छत्तीसगढ़ में मूसलधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Torrential rain wreaks havoc railway track submerged settlements filled water
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ में हुई मूसलधार बारिश के कारण जनजीवन अशस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में रविवार को भारी बारिश हुई है। भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक में भी पानी भर गया है। हालांकि रेलवे प्रशासन ने अभी ट्रेनों को कैंसिल नहीं किया है लेकिन उनकी रफ्तार कम हो गई है। जिले के दल्लीराजहरा में रविवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है।

लगातार मूसलधार बारिश ने शहर का जनजीवन प्रभावित हो गया है। प्रशासन हालात को सामान्य करने पर जुड़ा है लेकिन बारिश के कारण स्थिति और बिगड़ रही है। माइंस की पहाड़ियों से अचानक नीचे उतरा रहा पानी और तेज बारिश ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। श्रमवीर चौक में बहते मवेशियों का वीडियो सामने आया है। जो हालात की भयावहता को बयां कर रहा है।

रेलवे ट्रैक भी डूबा

अंतागढ़ से दुर्ग-रायपुर को जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर भी बारिश का असर देखने को मिला। दल्लीराजहरा के घोड़ा मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पूरी तरह जलमग्न हो गया। पटरियों के ऊपर से पानी बह रहा है। ट्रैक पर आवाजाही खतरे में पड़ गई। रेलवे ट्रैक पर पानी की खबर मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं।

बस्तियों में पानी भरा

भारी बारिश के बाई नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में पानी भर गया है। सब्जी मार्केट और चिखलाकसा इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति बन गई। पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया है। घरों में पानी घुसने से लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ नगर पालिका और जिला प्रशासन की टीम निगरानी में जुटी है।

रेलवे ट्रैक पर बहता पानी- दल्लीराजहरा के पास पटरियों के ऊपर से बह रहा है पानी, ट्रेन संचालन पर असर।

शहरों में जलभराव- चिखलाकसा और सब्जी मार्केट समेत कई वार्डों में घरों-दुकानों में घुसा पानी।

मवेशियों की जान जोखिम में- श्रमवीर चौक पर बहते मवेशियों का वीडियो वायरल, खतरे का संकेत।

प्रशासन जुटा राहत कार्य में- नगर पालिका और जिला प्रशासन की टीमें जलभराव से निपटने में लगी हैं।

मौसम विभाग का अलर्ट- प्रदेश के 17 जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी।

राज्य में भारी बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मॉनसूनी गतिविधियां एख बार फिर से एक्टिव हो गई हैं। उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में मॉनसूनी सिस्टम एक्टिव जिस कारण से भारी बारिश हो रही है। फिलहाल बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है। बस्तर की बारिश का असर बालोद में दिखाई दे रहा है।

Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Updates | Weather Update Today | 10 जिलों में बारिश की संभावना | 12 जिलों में बारिश की संभावना

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

12 जिलों में बारिश की संभावना 10 जिलों में बारिश की संभावना Weather Update Today Weather Updates imd weather update Chhattisgarh weather update today Chhattisgarh weather update CG Weather Update CG Today Weather Update Weather update
Advertisment<>