Chhattisgarh Train Cancelled : रेलवे विभाग ने एक बार फिर कई ट्रेनों को एक साथ रद्द कर दिया है। राजधानी रायपुर से होकर जाने वाली ट्रेनाें को रद्द किया गया है। रेलवे ने मंगलवार को फिर 13 ट्रेनें कैंसिल करने की घोषणा की। इसमें सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले विजयवाड़ा-काजीपेट और बल्लार शाह रेलवे स्टेशन के बीच नई लाइन का काम शुरू होने वाला है।
इसके साथ ही वारंगल-विजयवाड़ा स्टेशन के बीच पिछले दिनों भारी बारिश के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। यहां रैक की कमी के कारण दो एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस तरह दो दिनों में ट्रेनें कैंसिल होने से करीब 24 हजार यात्री प्रभावित हुए हैं।
कहां से कहां चलने वाली ट्रेनें कब रहेंगी कैंसिल
कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस 4 सितंबर, बिलासपुर-पुणे एक्स. 5 सितंबर,यशवंतपुर–कोरबा वेनगंगा एक्स. 27 सितंबर और 1, 4 अक्टूबर, कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा एक्स. 29 सितंबर और 3, 6 अक्टूबर,कोरबा-कोचुवेली एक्स. 25 और 28 सितंबर एवं 2 व 5 अक्टूबर,कोचुवेली-कोरबा एक्स. 23, 26 व 30 सितंबर एवं 3 अक्टूबर,सिकंदराबाद- रक्सौल एक्स. 23 व 30 सितंबर, रक्सौल- सिकंदराबाद एक्स. 26 सितंबर और 3 अक्टूबर, हैदराबाद - रक्सौल एक्सप्रेस 28 सितंबर और 5 अक्टूबर,रक्सौल- सिकंदराबाद एक्स. 01 एवं 08 अक्टूबर, पटना- सिकंदराबाद एक्सप्रेस 23, 25 व 30 सितंबर और 2 अक्टूबर, हैदराबाद - पटना एक्स. 25 सितंबर एवं 2 अक्टूबर और सिकंदराबाद- पटना एक्स. 27 सितंबर एवं 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
रूट बदलकर चलने वाली गाडिय़ां
दरभंगा-सिकंदराबाद एक्स. 1 अक्टूबर को रूट बदलकर पेद्दपल्ली- निजामाबाद के रास्ते सिकंदराबाद जाएगी। रक्सौल- सिकंदराबाद एक्स. 24 सितंबर को पेद्दपल्ली-निजामाबाद के रास्ते सिकंदराबाद जाएगी।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें