पेंड्रा में पलटी मालगाड़ी, MP-CG की कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज यानी (मंगलवार, 26 नवंबर) को बड़ा रेल हादसा हो गया। एक कोयला लोड मालगाड़ी डिरेल हो गई। इसके कारण बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग पर सभी ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
tarin cancelled
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज यानी (मंगलवार, 26 नवंबर) को बड़ा रेल हादसा हो गया। एक कोयला लोड मालगाड़ी डिरेल हो गई। इस हादसे में इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी, जब यह हादसा भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास हुआ।

डिरेल होने से कई ट्रेनें रद्द

हादसे के तुरंत बाद रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया। मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से ट्रैक पर कोयले का ढेर लग गया, जिससे इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

दो दिनों तक आवाजाही हो सकती है प्रभावित

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे के कारण अप और डाउन दोनों ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ओएचई तार और सिग्नल खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं मालगाड़ी में लोड कोयला पटरी पर गिर गया है। इसके कारण यातायात बहाल होने में 2 से अधिक दिन लग सकते हैं। हादसे के बाद बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग पर सभी ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं।

रद्द हुई ट्रेन -

 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू (26 नवंबर)- रद्द की गई

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां-

  1. 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस (26 नवंबर)- परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा से होकर योग नगरी ऋषिकेश जायेगी।

  2. 12549 दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्स्प्रेस(26 नवंबर)- परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर से होकर मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर जायेगी।

  3. 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्स्प्रेस(26 नवंबर)- परिवर्तित मार्ग जबलपुर-गोंदिया से होकर दुर्ग आएगी। 

  4. 12853 दुर्ग- भोपाल अमरकंटक एक्स्प्रेस(26 नवंबर)- परिवर्तित मार्ग गोंदिया-जबलपुर से होकर भोपाल जायेगी।

  5. 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्स्प्रेस(26 नवंबर)- परिवर्तित मार्ग जबलपुर-गोंदिया से होकर दुर्ग आएगी ।

  6. 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्स्प्रेस(26 नवंबर)- परिवर्तित मार्ग गोंदिया-जबलपुर- कटनी मुड़वारा से होकर अमृतसर जायेगी।

  7. 26 नवंबर को रवाना हुई 18478 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस-  परिवर्तित मार्ग झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर सो होकर पुरी जायेगी।

  8. 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस(26 नवंबर)- परिवर्तित मार्ग झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग से होकर बिलासपुर आएगी

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP CG Train Cancelled MP News goods train derailed CG News Train update train cancelled मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त