/sootr/media/media_files/EOMTIERhIgjIZzROd8Ki.jpg)
छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को 6 आईएएस के तबादला आदेश जारी किए।
अरुण तिवारी, RAIPUR. छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार, 12 मार्च को 6 आईएएस अधिकारियों और राज्य प्रशासनिक सेवा ( PSC ) के 21 अफसरों के तबादले ( transfer ) कर दिए गए। इसमें अन्बलगन पी को मौजूदा कार्य के साथ सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग ( GAD ) का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया। वहीं अमृत विकास तोपनो को सक्ती जिले का नया कलेक्टर बनाया गया। शासन की ओर से जारी PSC अफसरों की लिस्ट में कई जिलों के डिप्टी, संयुक्त और अपर कलेक्टर बदले गए हैं।
राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री राहुल भगत को सुशासन एवं अभिसरण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। pic.twitter.com/N9mGQlNKuE
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 12, 2024
ट्रांसफर लिस्ट
इसी तरह दीपक सोनी पंजीयक सहकारी समिति तथा अतिरिक्त प्रभार नियंत्रक खाद्य एवं औषधी प्रशासन को केवल नियंत्रक खाद्य एवं औषधी प्रशासन से मुक्त करते हुए आयुक्त मनरेगा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अन्य अफसरों की ट्रांसफर की सूची नीचे दिए आदेश में पढ़ें...