अरुण तिवारी, RAIPUR. छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार, 12 मार्च को 6 आईएएस अधिकारियों और राज्य प्रशासनिक सेवा ( PSC ) के 21 अफसरों के तबादले ( transfer ) कर दिए गए। इसमें अन्बलगन पी को मौजूदा कार्य के साथ सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग ( GAD ) का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया। वहीं अमृत विकास तोपनो को सक्ती जिले का नया कलेक्टर बनाया गया। शासन की ओर से जारी PSC अफसरों की लिस्ट में कई जिलों के डिप्टी, संयुक्त और अपर कलेक्टर बदले गए हैं।
ट्रांसफर लिस्ट
इसी तरह दीपक सोनी पंजीयक सहकारी समिति तथा अतिरिक्त प्रभार नियंत्रक खाद्य एवं औषधी प्रशासन को केवल नियंत्रक खाद्य एवं औषधी प्रशासन से मुक्त करते हुए आयुक्त मनरेगा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अन्य अफसरों की ट्रांसफर की सूची नीचे दिए आदेश में पढ़ें...
/sootr/media/media_files/jHO8zLXYO9721fZBG55P.jpeg)
/sootr/media/media_files/LiLwUZAt7uxKji08nGaD.jpeg)
/sootr/media/media_files/JDeVejEisDschePAuKU0.jpeg)
/sootr/media/media_files/fk8480GMkHfw29qjfX0A.jpg)
/sootr/media/media_files/JYzaTcth5Iji3SasblhO.jpg)