आबकारी विभाग में 22 अधिकारियों के निलंबन के बाद देर शाम तीन नए आदेश जारी हुए इस आदेश के जारी उन पदों को भरने की कोशिश हुई जो निलंबन आदेश के बाद खाली हो गए थे ऐसे में उन अधिकारियों को भी मौका मिल गया जो अभी परिवीक्षाधीन अवधि में थे। राज्य शासन ने ऐसे 10 लोगों को जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय, संभाग स्तरीय आबकारी कार्यालय, और स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन में भेजा है।
ये खबर भी पढ़ें... लाल आतंक को एक और झटका, सुकमा में 6 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री भी बरामद
22 अधिकारियों का हुआ है निलंबन
22 आबकारी अधिकारियों को निलंबिन शराब घोटाले में नाम सामने आने के कारण किया गया है। इसको लेकर आबकारी विभाग ने आज दोपहर ही आदेश जारी कर था। दरसअल, 7 जुलाई को EOW ने 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ विशेष कोर्ट में करीब 2300 पन्नों का चालान पेश किया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में 22 आबकारी अधिकारियों पर गिरी गाज, निलंबन के आदेश जारी
इन आरोपियों का हुआ निलंबन
शराब घोटाले में जिला आबकारी अधिकारी जनार्दन कौरव, उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम, विजय सेन शर्मा, अरविंद कुमार पाटले, सहायक आयुक्त आबकारी प्रमोद कुमार नेताम, रामकृष्ण मिश्रा, विकास कुमार गोस्वामी, नवीन प्रताप सिंग तोमर, मंजुश्री कसेर, सौरभ बख्शी, दिनकर वासनिक, सोनल नेताम, प्रकाश पाल, अलेख राम सिदार, आशीष कोसम, राजेश जायसवाल, जिला आबकारी अधिकारी इकबाल खान, नितिन खंडुजा, मोहित कुमार जायसवाल, गरीबपाल सिंह दर्दी, उपायुक्त आबकारी नीतू नोतानी ठाकुर, नोहर सिंह ठाकुर को निलंबित किया गया है। इन्ही जगहों पर नए लोगों को भेजा गया है, बताया जा रहा आबकारी विभाग में जल्द और भी आदेश जारी होंगे।
ये खबर भी पढ़ें... 22 ठिकानों पर GST अफसरों की रेड... कारोबारियों पर लगेगा करोड़ों का जुर्माना
आबकारी विभाग छत्तीसगढ़ | ट्रांसफर | Excise Department | chhattisgarh Excise department | CG News | transfer